सकारात्मक रुख के साथ खुला सेंसेक्स, ऑटो सेक्टर में आई तेजी

महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, एनटीपीसी तथा सन फार्मा के शेयर 1.57 प्रतिशत तक के लाभ में चल रहे थे। ऐसा ही कुछ हाल कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भी देखा गया।

By Deepak Pandey

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ खुला। सकारात्मक एशियाई संकेतों तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 77.58 अंक या 0.24 प्रतिशत के लाभ से 31,749.29 अंक पर पहुंच गया।

सकारात्मक रुख के साथ खुला सेंसेक्स, ऑटो सेक्टर में आई तेजी

रीयल्टी, स्वास्थ्य सेवा, वाहन, धातु और पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयर लाभ में थे। बुधवार को कारोबार में सेंसेक्स 174 अंक चढ़ा था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 10.20 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,925.10 अंक पर पहुंच गया।

सकारात्मक रुख के साथ खुला सेंसेक्स, ऑटो सेक्टर में आई तेजी

महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, एनटीपीसी तथा सन फार्मा के शेयर 1.57 प्रतिशत तक के लाभ में चल रहे थे। ऐसा ही कुछ हाल कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भी देखा गया। यहा बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद घरेलू बाजार बंद भी बढ़त के साथ हुए।

सकारात्मक रुख के साथ खुला सेंसेक्स, ऑटो सेक्टर में आई तेजी

निफ्टी 91 अंक बढ़कर 9980 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, सेंसेक्स ने 222 अंकों की छलांग मारी. सेंसेक्स 31814 के स्तर पर बंद हुआ. एशियाई बाजार से मिले मजबूत संकेतों ने मार्केट को मजबूती देने में मदद की है। सुबह निफ्टी जहां 60 अंक बढ़कर खुला था। वहीं, सेंसेक्स ने 163 अंक की बढ़त के साथ करोबार करना शुरू किया।

सकारात्मक रुख के साथ खुला सेंसेक्स, ऑटो सेक्टर में आई तेजी

यह बढ़त दिनभर बनी रही और घरेलू बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि गुरुवार को सुस्त शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी जहां 26 अंक घटकर 9889 पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 80 अंक गिरा। सेंसेक्स 31592 पर बंद हुआ था।

सकारात्मक रुख के साथ खुला सेंसेक्स, ऑटो सेक्टर में आई तेजी

गुरुवार को निफ्टी50 में 21 हरे निशान के ऊपर रहे. फार्मा, सीमेंट और बैंकिंग सेक्टर के शेयर भी हरे निशान के ऊपर बंद हुए. वहीं, सेंसेक्स में आईसीएल, डीबीएल और जस्ट डायल के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

सकारात्मक रुख के साथ खुला सेंसेक्स, ऑटो सेक्टर में आई तेजी

बता दें कि निफ्टी 10 हजार पार करने से सिर्फ 20 अंक पीछे रहा। इससे पहले निफ्टी 10 हजार के पार पहुंचने का रिकॉर्ड बना चुका है। हालांकि निफ्टी के इस रिकॉर्ड को उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच चल रहे विवाद ने हिला दिया। तब से लेकर करीब 7 दिनों तक मार्केट में गिरावट का दौर जारी रहा।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

बाजार के सकारात्मक रूख से महिन्द्रा का कारोबार चढ़ना राहत की बात है। इस बीच कई तरह की अफवाहें भी फैलाई जा रही थी। जिसपर पीएम ने जवाब दिया। उसके बाद से बाजार का रूख देखने लायक है। माना जा रहा है त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री और तेजी से बढ़ेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Sensex of the Bombay Stock Exchange opened with a positive attitude on Thursday. The 30-share Sensex gained 77.58 points, or 0.24 per cent, to 31,749.29 in early trading on the back of buying in positive Asian cues and domestic institutional investors.
Story first published: Friday, October 6, 2017, 17:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X