बिक गई स्कोडा आक्टेविया आरएस की सारी यूनिटें, जानिए कब होगी अगले बैच की शुरूआत

स्कोडा ऑक्टेविया आरएस की सारी यूनिटें भारत में बिक गई हैं। अब इस गाड़ी की अलगी बैच की सुचना आ गई है। आइए जानते हैं सेकेन्ड बैच की शुरूआत कब होगी?

By Deepak Pandey

स्कोडा ने भारत में आक्टेविया आरएस के पहले बैच में 250 यूनिट्स को बेच डाला है। बताते चलें कि स्कोडा ऑक्टेविया आरएस भारत में सितंबर माह में24.62 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के साथ लॉन्च हुई थी। अब इकानामिक्स टाइम्स के ऑटो सेक्शन ने पूष्टि किया है कि जनवरी में आक्टाविया आरएस का अगला बैच भारत में प्रवेश करेगा।

बिक गई स्कोडा आक्टेविया आरएस की सारी यूनिटें, जानिए कब होगी अगले बैच की शुरूआत

रिपोर्ट के मुताबिक स्कोडा ऑक्टेविया आरएस के 250 यूनिट्स पहले ही बैचे जा चुके हैं। अगले बैच की शुरुआत 2018 में होगी।" स्कोडा ऑक्टेविया आरएस, स्कोडा से भारत में बिक्री पर जाने के लिए सबसे तेज कार है क्योंकि चेक कार निर्माता ने नवंबर 2001 में देश में अपनी शुरुआत की थी।

बिक गई स्कोडा आक्टेविया आरएस की सारी यूनिटें, जानिए कब होगी अगले बैच की शुरूआत

गाड़ी के स्पेशिफिकेशन और फीचर की बात करें तो Octavia आरएस एक टर्बोचार्ज्ड 2.0-लीटर, चार सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 227bhp पर 350 एनएम के टॉर्क को प्रोड्यूज करता है। इंजन को छह स्पीड डीएसजी स्वचालित गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

बिक गई स्कोडा आक्टेविया आरएस की सारी यूनिटें, जानिए कब होगी अगले बैच की शुरूआत

स्कोडा ऑक्टेविया आरएस भारतीय सड़कों पर 250kph के रफ्तार से दौड़ सकती है। कम्पनी का दावा है कि इसका पेट्रोल यूनिट 14.45 किलोलीटर प्रति लीटर (एआरएआई) का लाभ देता है।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

तथ्य यह है कि स्कोडा ने 250 ऑक्टाविया आरएस कारों का पहला बैच भारत में दो महीने से कम समय में बेचा है। इसलिए अगर आप आरएस बैज के साथ आक्टेविया की सवारी करना चाहते हैं तो हम आपको इसे साल 2018 में ट्राइ करने की सलाह अवश्य देगें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Skoda has sold out the first batch of 250 units of the Octavia RS in India. The Skoda Octavia RS was launched in India on the first of September bearing a price tag of Rs 24.62 lakh (ex-showroom).
Story first published: Saturday, October 21, 2017, 11:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X