फिक्स हुई भारत में नई रेनो कैप्चर की लॉन्चिंग, इसी नवम्बर रहे तैयार

प्रीमियम क्रॉसओवर रेनो कैप्चर जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। लॉन्च होने के बाद यह हुंडई क्रेता और महिंद्रा एक्सयूवी500 को चुनौती देगा। आइए लॉन्चिंग डिटेल के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

रेनो अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी, कैप्चर को भारतीय बाजार में नवंबर 2018 में लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि 2018 Renault Captur को नवंबर में लॉन्च किया जाएगा।

बताते चलें कि इस एसयूवी की बुकिंग्स पहले से ही शुरू हो चुकी हैं। इसको आप 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करा सकते हैं।

फिक्स हुई भारत में नई रेनो कैप्चर की लॉन्चिंग, इसी नवम्बर रहे तैयार

आपको बता दें कि रेनो कैप्चर का भारत में आने वाला मॉडल रेनॉ डस्टर एसयूवी प्लैटफॉर्म पर ही बना है। कई देशों में इस गाड़ी को पहले से ही बेचा जा रहा है। इस नई एसयूवी के कई डिटेल्स अभी सार्वजनिक नहीं हो सके हैं। हालांकि, रेनो ने यह कन्फर्म कर दिया है कि इसके टॉप मॉडल का नाम 'प्लैटिने' होगा।

फिक्स हुई भारत में नई रेनो कैप्चर की लॉन्चिंग, इसी नवम्बर रहे तैयार

खबरें बता रही हैं कि डस्टर एसयूवी के आगे इसे पोजिशन किया जाएगा। इसकी अनुमानित कीमत 12 से 15 लाख रुपये के बीच है। इस क्रॉसओवर का सीधा मुकाबला ह्यूंदै क्रेटा और महिंद्रा एक्सयूवी500 से होगा। इस एसयूवी में क्रोम ग्रिल, फुल एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स और ड्यूल टोन वाले अलॉय वील्ज दिए जाएंगे।

फिक्स हुई भारत में नई रेनो कैप्चर की लॉन्चिंग, इसी नवम्बर रहे तैयार

कंपनी इसका लोअर वैरियंट भारत में लॉन्च नहीं करेगी क्योंकि कंपनी इस एसयूवी को यहां बतौर प्रीमियम प्रॉडक्ट स्थापित करना चाहती है। 4 मीटर से ज्यादा लंबाई वाली कैप्चर का ग्राउंट क्लीयरेंट 212 मिलीमीटर होगा। कैबिन में बेहतरीन क्वॉलिटी मटीरियल से लैस इस एसयूवी में 5 सीटें होंगी।

फिक्स हुई भारत में नई रेनो कैप्चर की लॉन्चिंग, इसी नवम्बर रहे तैयार

7 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम से लैस इस क्रॉसओवर में आॅटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग वील, ड्यूल फ्रंट एयबैग्स, ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम आदि फीचर्स दिए जाएंगे। यह नया मॉडल 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगा, जो कि 108 बीएचपी का पावर और 240 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेग।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

2018 Renault Captur के भारतीय मॉडल का पेट्रोल वैरियंट 13 से 15 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल वैरियंट 19 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है। रेनो कैप्चर लॉन्च होने के बाद

हुंडई क्रेता और महिंद्रा एक्सयूवी500 को टक्कर देता नजर आएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो #renault
English summary
Premium Crossover Reno Capture will soon be launched in India. After launch, it will challenge the Hyundai Buyer and the Mahindra XUV500.
Story first published: Saturday, October 21, 2017, 14:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X