कमजोर मांग के कारण अक्टूबर में घटी पैसेन्जर वेहिकल की बिक्री

इस फेसिट्व सीजन पैसेन्जर वेहिकल की बिक्री में काफी कमी आई है और यह सब मांग में कमी के कारण हुआ है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

इस फेसिट्व सीजन में मांग में कमी होने के कारण अक्टूबर में घरेलू यात्री वाहन बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। रिपोर्ट के मुताबिक दीपावली, धनतेरस के बाद मांग कमजोर पड़ने के कारण चार महीने में पहली बार इस खंड की बिक्री में गिरावट आई।

कमजोर मॉग के कारण अक्टूबर में घटी पैसेन्जर वेहिकल की बिक्री

इस बारे में वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम ने बताया कि यात्री वाहनों की बिक्री घटकर 2,79,837 वाहन रह गई जो कि पिछले साल अक्तूबर महीने में 2,80,677 इकाई रही थी। इन महीनों में कारों की बिक्री 5.32 प्रतिशत घटकर 1,84,666 इकाई रह गई जो कि अक्तूबर 2016 में 1,95,036 इकाई थी।

कमजोर मॉग के कारण अक्टूबर में घटी पैसेन्जर वेहिकल की बिक्री

कारों की मासिक बिक्री में इस साल जून के बाद पहली बार गिरावट आई है जबकि इसकी बिक्री 11.24 प्रतिशत घटी थी। इस बारे में सियाम के महानिदेशक विष्णु माथुर ने कहा, त्योहारी मौसम बहुत अच्छा हो सकता था लेकिन जरूरी नहीं है कि यह बाजार धारणा को परिलक्षित करता हो।

Recommended Video

[Hindi] Mahindra KUV 100 NXT Launched In India - DriveSpark
कमजोर मॉग के कारण अक्टूबर में घटी पैसेन्जर वेहिकल की बिक्री

उन्होंने कहा कि यह अस्थायी झटका है। बिक्री में गिरावट बहुत कुछ विनिर्माताओं द्वारा भंडारण में बदलाव की वजह से है। उन्होंने कहा कि विनिर्माताओं ने त्योहारी मौसम से पहले जुलाई से सितंबर तक डीलरों के यहां भंडारण किया वहीं अक्तूबर में उन्होंने कम वाहन भेजे।

कमजोर मॉग के कारण अक्टूबर में घटी पैसेन्जर वेहिकल की बिक्री

अक्तूबर में कुल वाहन बिक्री 1.79 प्रतिशत घटकर 21,62,164 इकाई रह गई जो कि अक्तूबर 2016 में 22,01,489 इकाई रही थी। यात्री वाहन खंड में मारुति सुजुकी इंडिया ने अक्तूबर महीने में 9.25 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 1,35,413 वाहन बेचे।

कमजोर मॉग के कारण अक्टूबर में घटी पैसेन्जर वेहिकल की बिक्री

हुंडई मोटर की बिक्री इस दौरान 0.86 प्रतिशत घटकर 49,588 इकाई रह गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा की वाहन बिक्री अक्तूबर महीने में 5.35 प्रतिशत घटकर 23,413 इकाई व टाटा मोटर्स की बिक्री 3.22 प्रतिशत बढ़कर 18,314 इकाई रही।

कमजोर मॉग के कारण अक्टूबर में घटी पैसेन्जर वेहिकल की बिक्री

दूसरी ओर दोपहिया खंड की बिक्री की बात करें तो अक्तूबर महीने में कुल दुपहिया वाहन बिक्री 2.76 प्रतिशत घटकर 17,50,966 इकाई रही। मोटरसाइकिलों की बिक्री इस दौरान 3.50 प्रतिशत घटकर 11,04,498 इकाई रही।

कमजोर मॉग के कारण अक्टूबर में घटी पैसेन्जर वेहिकल की बिक्री

हीरो मोटोकार्प की बिक्री इस दौरान 3.27 प्रतिशत घटकर 5,40,552 इकाई, बजाज आटो की बिक्री मामूली घटकर 2,11,553 इकाई, हीरो मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया एचएमएसआई की बिक्री 13.77 प्रतिशत घटकर 1,44,431 इकाई रह गई।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

उपर्युक्त आकड़ों को देखा जाए तो हैरान करने वाले हैं लेकिन बिक्री में बहुत ज्यादा कमी नहीं आई है। इसे जीएसटी और फिर बीएस-4 मानदंड शुरू होने के पहले बेचे गए वाहनों से भी जोड़ सकते हैं। जिन्होंने पहले वाहन खरीद लिया उन्होंने फेस्टिव सीजन में कोई वाहन नहीं खरीदा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
wo-wheelers dropped by 2.76% to 17,50,966 units. While demand for scooters remained nearly flat at 5,71,431 units, that of motorcycles dipped by 3.50% to 11,04,498 units.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X