कार खरीदने के पहले दिखाना होगा पार्किंग स्पेस तो दो से ज्यादा कारों पर देना होगा टैक्स

राजधानी दिल्ली में दो से ज्यादा कार रखने पर टैक्स तो उससे सटे नोएडा में कार खरीदने के पहले पार्किंग स्पेस दिखाना होगा। आइए इन दोनों खबरों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा में कार को लेकर दो अलग-अलग नियमों पर विचार किया जा रहा है। अगर इन दोनों नियमों को लागू किया गया तो आने वाले दिनों में दिल्ली में दो से ज्यादा कार रखने पर टैक्स देना पड़ेगा तो वहीं नोएडा में कार खरीदने के पहले आपको पार्किंग स्पेस दिखाना पड़ सकता है।

कार खरीदने के पहले दिखाना होगा पार्किंग स्पेस तो दो से ज्यादा कारों पर देना होगा टैक्स

तो आइए सबसे पहले तो हम राजधानी दिल्ली में लाए जाने वाले कार टैक्स की खबर के बारे में जानते हैं। हिंदी समाचार पत्र नवभारत टाइम्स में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक आने वाले दिनों में अगर सुझावों पर विचार किया गया तो राजधानी दिल्ली में दो से ज्य़ादा गाड़ी रखने वालों से रोड टैक्स वसूला जाएगा।

कार खरीदने के पहले दिखाना होगा पार्किंग स्पेस तो दो से ज्यादा कारों पर देना होगा टैक्स

दरअसल शहर में बढ़ते पोल्यूशन और गाड़ियों की संख्या को देखते हुए राजधानी दिल्ली में नई रपार्किंग पॉलिसी पर विचार किया जा रहा है। इस संदर्भ में बुधवार को उपराज्यपाल द्वारा बनाई गई कमेटी की एक बैठक में लगभग सभी व्यक्ति रोड टैक्स बढ़ाने के फेवर में थे।

कार खरीदने के पहले दिखाना होगा पार्किंग स्पेस तो दो से ज्यादा कारों पर देना होगा टैक्स

उनका मानना था कि दिल्ली में गाड़ियों की संख्या ज्यादा है इससे प्रदुषण बढ़ने का भी खतरा है लेकिन अगर इस पॉलिसी को कवायद में लाया गया तो निश्चित ही इस समस्या से बहुत हद तक निजात मिल सकेगा। यही नहीं ट्रांसपोर्ट विभाग को उससे लाभ भी होगा।

कार खरीदने के पहले दिखाना होगा पार्किंग स्पेस तो दो से ज्यादा कारों पर देना होगा टैक्स

जबकि दूसरी ओर राजधानी दिल्ली से नोएडा में भी इस समस्या को देखते हुए नई कार का रजिस्ट्रेशन शहर के परिवहन विभाग में नहीं हो पाएगा। बिना रजिस्ट्रेशन के कोई कार चला नहीं पाएगा। इसके लिए संभागीय परिवहन विभाग सख्ती करने जा रहा है।

कार खरीदने के पहले दिखाना होगा पार्किंग स्पेस तो दो से ज्यादा कारों पर देना होगा टैक्स

इस बारे में विभाग का कहना है कि कार का रजिस्ट्रेशन कराने के दौरान पहले हम पार्किंग का सबूत लेंगे और यह जांच करेंगे उस घर में पहले से कितनी गाड़ियां हैं। साथ ही, दोपहिया वाहन खरीदते समय आपको एजेंसी से ही हेलमेट खरीदना होगा।

कार खरीदने के पहले दिखाना होगा पार्किंग स्पेस तो दो से ज्यादा कारों पर देना होगा टैक्स

नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके तहत नोएडा में कार खरीदने के दौरान शपथपत्र देकर बताना होगा कि मेरे पास कार खड़ी करने के लिए जगह है। परिवहन विभाग में कार का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जो अड्रेस प्रूफ दिया जाएगा, उसके फोटो खींचकर डॉक्युमेंट्स के साथ जमा करने होंगे। फोटो में पार्किंग की जगह दिखानी होगी।

कार खरीदने के पहले दिखाना होगा पार्किंग स्पेस तो दो से ज्यादा कारों पर देना होगा टैक्स

खबर के मुताबिक जिस अड्रेस प्रूफ पर कार का रजिस्ट्रेशन कराएंगे, वहां पहले से कितनी गाड़ियां मौजूद हैं इसकी जानकारी भी देनी होगी। किरायेदार को भी पार्किंग की सहमति के लिए अपने मकान मालिक का सहमति पत्र लगाना होगा।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

परिवहन विभाग की ओर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उठाया जा रहा यह कदम वास्तव में सराहनीय है लेकिन इसकी अपनी भी चुनौतियां और यह कई लोगों के परेशानी का सबब बन सकता है। हालांकि इस बारे में जैसे रोडमैप सामने आता जाएगा इसकी जटिलाएं भी दूर करने के प्रयास किए जा सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
In the coming days, there will be tax on the car in Delhi for more than two cars, while in Noida you may have to show parking space before buying a car.
Story first published: Thursday, November 2, 2017, 11:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X