ओला ऑटो में भी शुरू हुई फ्री वाई-फाई सेवा, इन शहरों में है उपलब्ध

ओला ऑटो मे भी फ्री वाई-फाई सेवा शुरू हो गई है। पहले यह कारों तक सीमित था। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

एप बेस्ड कैब एवं ऑटो सेवाएं देने वाली कंपनी ओला ने अब ऑटो में भी निशुल्क वाई-फाई सेवा देने की शुरुआत की है। ओला के मोबाइल एप से ऑटो उपभोक्ता अब यात्रा के दौरान इसका लाभ उठा सकेंगे।

ओला ऑटो में भी शुरू हुई फ्री वाई-फाई सेवा, इन शहरों में है उपलब्ध

इस सेवा के बारे में कंपनी ने बताया कि उसने ओला ऑटो के लिए ऑटो कनेक्ट वाईफाई फीचर की शुरुआत प्रमुख शहरों में कर दी है। उसने कहा कि अगले कुछ सप्ताह में इसे 73 शहरों में उपलब्ध करा देगी।

ओला ऑटो में भी शुरू हुई फ्री वाई-फाई सेवा, इन शहरों में है उपलब्ध

हालांकि यह सेवा अभी चारों महानगरों के अलावा पुणे, अहमदाबाद, चंडीगढ़, जयपुर और हैदराबाद में उपलब्ध है। कंपनी के वरिष्ठ निदेशक एवं ऑटो श्रेणी प्रमुख सिद्दार्थ अग्रवाल ने कहा, ऑटो कनेक्ट वाईफाई के साथ हम ऑटो के यात्रियों को नया अनुभव दे रहे हैं।

ओला ऑटो में भी शुरू हुई फ्री वाई-फाई सेवा, इन शहरों में है उपलब्ध

कंपनी ने इसके लिए किये गये निवेश तथा इस सुविधा से लैस ऑटो की संख्या का खुलासा नहीं किया है। इसके पहले यह सेवा केवल कारों के लिए उफलब्ध थी।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

ओला देश की सबसे बड़ी ऑटो सेवा प्रदाता कम्पनी है और ग्रहाकों के विश्वास के साथ यह दिनों दिन बढ़ोत्तरी कर रही है। इसलिए यह सुविधा देना एक अच्छा कदम है। हालांकि इसे आप बिजनेस स्ट्रैटजी के तौर पर भी देख सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ola, an app based based cab and auto services, has now started offering free Wi-Fi services in auto. Auto users from Ola's mobile app will now be able to avail this during the visit.
Story first published: Wednesday, November 1, 2017, 12:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X