135 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा नीति आयोग, 55 स्थान चिन्हित

नीति आयोग 135 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना करने जा रहा है जिससे प्रदुषण को निजात मिल सकेगी। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

भारत में साल 2030 तक डीजल-पेट्रोल वाहनों की बिक्री को खत्म कर देने का लक्ष्य रखा गया है और सरकार इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है लेकिन मौजूदा दौर में राजधानी दिल्ली या उत्तर भारत में जो पोल्यूशन की वजह से जो स्थिति हुई है। वह खरनाक है।

Niti Aayog, EV Charging

इसी खतरनाक स्तर को देखते हुए सरकारी शोध संस्थान नीति आयोग ने शुक्रवार को राजधानी में 55 स्थानों पर 135 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना का प्रस्ताव किया।

एक बयान में कहा गया है कि आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने यह प्रस्ताव जारी किया। इस प्रस्ताव का मसौदा आईटी समाधान कंपनी एसी2 एसजी ने नीति आयोग के साथ सहयोग में तैयार किया है।

135 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना

Recommended Video

[Hindi] Mahindra KUV 100 NXT Launched In India - DriveSpark

गुडग़ांव-आईजीआई-दक्षिण दिल्ली-नोएडा गलियारे में इलेक्ट्रिक वाहन ढांचे को पेश करने के लिए क्विक पायलट के प्रस्ताव का इस्तेमाल किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस कदम से लोग पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों को छोड़कर प्रदूषणरहित इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर प्रेरित होंगे।

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन

Drivespark की राय
नीति आयोग के इस कवायद को भारत की साल 2030 वाली योजना की एक छोटी शुरूआत माना जा रहा है। हालांकि पूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भी बहुत से कार्य किए जाने है। पर अगर यह शुरूआत है तो भी स्वागत योग्य है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Policy Commission on Friday proposed to establish 135 electric vehicle charging stations at 55 locations in the capital. It has been said in the statement that the commission's Vice President Rajiv Kumar released this proposal.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X