जानिए भारत में कब लॉन्च हो रही हैं Nissan Kicks

जापान की मशहूर कार बनाने वाली कम्पनी निसान अब अपने निसान किक्स एसयूवी को साल 2018 के तीसरी तिमाही तक भारत में लॉन्च कर सकती है।

By Deepakkumar

जापान की मशहूर कार बनाने वाली कम्पनी निसान ने निसान किक्स एसयूवी का पिछले साल 2016 में ग्लोबल पदार्पण करवाया था और अब कम्पनी इस एसयूवी को साल 2018 के तीसरी तिमाही तक भारत में लॉन्च कर सकती है।

जानिए भारत में कब लॉन्च हो रही हैं Nissan Kicks

हालांकि, पीबी 1 डी कोड को नामित भारत-बाउंड किक्स आगामी रेनॉल्ट कप्तूर के मंच पर आधारित होगा। यह रेनॉल्ट के प्रूवेन M0 प्लेटफ़ॉर्म का एक संशोधित संस्करण है। यह प्लेटफार्म Duster और Lodgy जैसी कारों को प्लेटफार्म देती है।

जानिए भारत में कब लॉन्च हो रही हैं Nissan Kicks

किक्स एसयूवी रेनॉल्ट-निसान कॉमन मॉड्यूल परिवार (सीएमएफ-बी) मंच पर आधारित पहला उत्पाद है। हम उम्मीद करते हैं कि यह भारी स्थानीयकरण पर आधारित एसयूवी होगी।

जानिए भारत में कब लॉन्च हो रही हैं Nissan Kicks

इस कार के बाहरी आवरण की बात की जाए तो इसका कांसेप्ट पहले की तरह रहने की उम्मीद है। जबकि अंदरूनी सुविधाओं में एक बहु-स्तरीय ड्यूल टोन डैशबोर्ड, चमड़े की सीटों और छत के दरवाजे के trims के रूप में इसकी विशेषताएं हैं।

जानिए भारत में कब लॉन्च हो रही हैं Nissan Kicks

इस एसयूवी में 7इंच के टचस्क्रीन इ्ंफोसिस्टम के साथ कई और विशेषताएं है।

जानिए भारत में कब लॉन्च हो रही हैं Nissan Kicks

लेंथ में यह एसयूवी 4,295एमएम, विद में 1,760 एमएम और हाइट में 1,590 एमएम और व्हीलबेस 2,610 एमएम है। इसमें पांच लोग सवारी कर सकते हैं।

जानिए भारत में कब लॉन्च हो रही हैं Nissan Kicks

गाड़ी के यांत्रिक विभाग की बात की जाए तो कम्पनी 1.5 लीटर के के9के के डीजल इंजन के साथ पेश कर सकता है। यह इंजन रेनों से लिया गया है। इसका इंजन टू स्टेट्स ट्यून के साथ 83 से लेकर 107 बीएचपी के पॉवर को प्रोड्यूज कर सकता है। उम्मीद किया जा सकता है कि निसान पेट्रोल वर्जन भी साथ ला सकता है।

जानिए भारत में कब लॉन्च हो रही हैं Nissan Kicks

इसके अलावा किक्स को निसान टेरेनो में प्रतिस्थापन की संभावना है। एक बार शुरू करने के बाद यह गाड़ी हुंडई क्रेता, रेनॉल्ट डस्टर और होंडा बीआर-वी को टक्कर देती नजर आएगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #nissan
English summary
Nissan is set to launch the Kicks SUV by the end of 2018. The car will be based on the upcoming Renault Kaptur’s platform.
Story first published: Tuesday, March 14, 2017, 18:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X