पहले पीएम मोदी को भेजा लीगल नोटिस, अब भारत पर किया 5,000 करोड़ का केस

मशहूर ऑटो कम्पनी निसान ने भारत पर करीब 5000 करोड़ रुपए का केस किया है। यह केस इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन में डाला गया है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

जापान की मशहूर कार निर्माता कम्पनी निसान ने भारत के खिलाफ इंटरनैशनल आर्बिट्रेशन में 770 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 5,000 करोड़ रुपए का मुकदमा किया है।

इसके तहत कंपनी ने भारत पर स्टेट इन्सेंटिव के तौर पर 5,000 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है।

पहले पीएम मोदी को भेजा लीगल नोटिस, अब भारत पर किया 5,000 करोड़ का केस

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निसान ने 2,900 करोड़ रुपए के बकाया इन्सेंटिव और 2,100 करोड़ रुपए क्षतिपूर्ति और ब्याज के तौर पर मांगे हैं। निसान ने पीएम नरेंद्र मोदी को पिछले साल इन्सेंटिव्स के पेमेंट के संदर्भ में लीगल नोटिस भी भेजा था।

पहले पीएम मोदी को भेजा लीगल नोटिस, अब भारत पर किया 5,000 करोड़ का केस

बताया जा रहा है कि इस नोटिस में तमिलनाडु सरकार से इन्सेंटिव के तौर पर बकाया रकम का भुगतान करने की मांग की गई थी। दरअसल 2008 में निसान ने तमिलनाडु सरकार के साथ हुए एक समझौते के तहत कार बनाने का प्लांट लगाया था।

पहले पीएम मोदी को भेजा लीगल नोटिस, अब भारत पर किया 5,000 करोड़ का केस

इसके तहत राज्य सरकार ने तय किया था कि निसान को तमाम इन्सेंटिव और टैक्स छूट मिलेगी, लेकिन कंपनी का दावा है कि ऐसा नहीं हुआ। निसान ने नोटिस में दावा कि या है कि कंपनी की तरफ से 2015 के बकाया भुगतान को लेकर कई बार अनुरोध किया गया।

पहले पीएम मोदी को भेजा लीगल नोटिस, अब भारत पर किया 5,000 करोड़ का केस

इस तरह से अधिकारियों ने अनदेखी की और अब निसान ने मुकदमा कर दिया है। कंपनी का यह दावा भी है कि इस संदर्भ में निसान ने कई बार राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ बैठकें भी कीं। हर बार भुगतान करने का आश्वासन दिया गया लेकिन यह किया नहीं गया। इस पूरे मामले पर पीएमओ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Recommended Video

टाटा नेक्सन रिव्यू | Tata Nexon Review - Specs
DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

इस मामले में किसी लीगल व्यक्ति से बात करने पर ही स्पष्ट हो सकता है कि कम्पनी का यह कदम वास्तव में उठाया जाने लायक है या क्या वास्तव में भारत को कम्पनी को इसका भुगतान करना चाहिए। आप हमारे साथ बने रहें हम आपको आगे भी इस स्टोरी को लेकर साफ होती बातों को बताते जाएंगे।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
The Japanese brand, Nissan Motors, have sued the Indian Government over unpaid state incentives. According to Reuters report, the Narendra Modi-led Government have been asked to pay over $770 million or a whopping Rs. 4969 crore.
Story first published: Saturday, December 2, 2017, 17:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X