निसान ने भारत में शुरू किया अपने ई-पॉवर टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग, जानें डिटेल..

निसान कम्पनी ने भारत में अपने ई-पॉवर तकनीक का परीक्षण करना शुरू कर दिया है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

जापान की वेहिकल निर्माता कंपनी निसान ने भारत में अपने ई-पावर तकनीक वाले वाहनों का परीक्षण करना शुरू कर दिया है। बात दें कि एशियाई बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच बढ़ाने के लिए कंपनी यह परीक्षण कर रही है।

निसान ने भारत में शुरू किया अपने ई-पॉवर टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग

आपको बता दें कि निसान भारत सरकार के साथ एक कार्यसमूह में है। कंपनी का मानना है कि दीर्घावधि में भारत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक बड़ा बाजार बन सकता है। इस बारे में यह जानकारी निसान मोटर के सह कार्यकारी उपाध्यक्ष वैश्विक बिक्री और विपणन डेनियल शिलासी ने तोक्यो मोटर शो में कही।

निसान ने भारत में शुरू किया अपने ई-पॉवर टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग

उन्होंने कहा कि हम भारत में ई-पावर के लिए कुछ परीक्षण कर रहे हैं। भारत और इंडोनेशिया दो बड़े देश हैं जहां हम यह परीक्षण कर रहे हैं। कुछ परीक्षण थाइलैंड में भी चल रहा है। निसान की ई-पावर प्रौद्योगिकी में वाहन को चलाने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाता है।

निसान ने भारत में शुरू किया अपने ई-पॉवर टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग

पर इसी के साथ इसमें एक छोटा गैसोलीन इंजन भी होता है, जो जरूरत होने पर बैटरी चार्ज करता है। ऐसे में और चार्जर रखने की जरूरत नहीं होती। हालांकि उन्होंने अभी पूरी जानकारी देने से इंकार कर दिया है।

उन्होंने बताया कि स्थानीय इंजीनियर प्रौद्योगिकी को समझने, स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार उसको लागू करने और उसको चलाने पर काम कर रहे हैं।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

जैसा कि सभी जानते हैं कि भारत में ई-तकनीक को लेकर काफी संभावनाएं हैं और इस लिहाज से निसान की यह कवायद भारत में जरूर रंग लाएगी। भारत में की और भी कम्पनियां भी हैं जो अपने ईवी पर काम कर रही हैं।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #निसान #nissan
English summary
Nissan is in a working group with the Indian government. The company believes that in the long run, India can become a big market for electric vehicles.
Story first published: Friday, October 27, 2017, 14:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X