TRENDING ON ONEINDIA
-
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी तीनों सेनाध्यक्षों से मुलाकात, आतंक पर पाक को घेरने की तैयारी
-
रेलवे में नौकरी करने का अवसर
-
Redmi Note 7 vs Redmi Note 6 Pro vs Redmi Note 5: पढ़िए तीनों स्मार्टफोन्स का अंतर
-
नूडल्स और चॉकलेट मिलते है यहां प्रसाद में, जानिए इन अनोखे मंदिरों के बारे में
-
'मुंगड़ा' से नाराज लता मंगेशकर से अजय देवगन ने कहा- आप चाहें तो तमाचा मार सकती है
-
16 साल बाद अपूर्वी ने रचा इतिहास, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
नई हुंडई वर्ना को मिला भारतीय कारों का सबसे बड़ा पुरस्कार
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है और कम्पनी ने हाल ही में भारत में अपनी नई जनरेशन की वर्ना को भारत में लॉन्च किया है। नई वर्ना को हाल ही में प्रतिष्ठित इंडियन कार ऑफ द इयर 2018 (आईसीओटीवाई) अवार्ड से नवाजा गया है।
इस तरह देखा जाए तो हुंडई ने क्रमशः वर्ष 2018, 2016, 2015, 2014 और 2008 में अपनी कारों के लिए जिनमें वर्ना, क्रेता, एलिट आई 20, ग्रैंड आई 10 और आई 10 सहित पांच आईसीओटीवी पुरस्कार जीते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक नई जनरेशन हुंडई वर्ना को आईसीओटीवाई 2018 के विजेता के रूप में देश के प्रमुख मोटर वाहन प्रकाशनों के 18 जूरी सदस्यों के पैनल द्वारा चुना गया और फिर प्रेसिडेंट और एमडी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रघुपति सिंघानिया ने आईसीओटीई ट्रॉफी को हुंडई के एमडी और सीईओ वाई.के. को सौंप दिया गया।
बता दें कि हुंडई मोटर इंडिया हुंडई ने अगस्त 2017 में भारत में नई जनरेशन की वर्ना को लॉन्च किया था और उसके बाद से ही इस सेडान ने देश में बेस्ट-सेलिंग होने का रुतबा प्राप्त किया। इस नई सेडान को लॉन्चिंग से अब तक में करीब 7,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त हो चुकी है।
कार के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो वर्ना को दो इंजन ऑप्शन 1.6 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल और डीजल के साथ पेश किया गया है। मिड आकार वाली यह सेडान सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास फीचर के साथ भी खेलता है।
इस पुरस्कार को जीतने के बाद हुंडई के एमडी और सीईओ वाई.के. ने कहा कि 'इंडिया कार ऑफ द इयर 2018' जीतना हमारे लिए सम्मान की बात है। अगस्त 2017 में शुरू की गई नई वर्ना भारतीय बाजार में एक नई ट्रेंडसेटर बन गई है और दुनिया भर में हुंडई की सफलता की कहानी में एक नए अध्याय की शुरुआत की है।
DriveSpark की राय
नई वेर्ना एक आल न्यू डिजाइन और सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास फीचर्स का संचालन करती है। यह फीचर्स मिड-आकार वाली सेडान की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आईसीओटीवाई 2018 के पुरस्कार ने इस कार की क्षमता को भी दर्शा दिया है। भारतीय बाजार में वर्ना की प्रमुख प्रतिद्वंदियो में होंडा सिटी, अमेज आदि है।