अक्टूबर में इस डेट को लॉन्च होगी नई फॉक्सवैगन पैसेज, संभावित कीमत 30 लाख

नई फॉक्सवैगन पैसैट की इंडिया में लॉन्चिंग डेट रिलीज हो गई है। यह लक्जरी सेडान 10 अक्टूबर में लॉन्च होने जा रही है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में अपनी नई 2017 पैसैट को लॉन्च करने को तैयार है। इससे पहले, कंपनी ने औरंगाबाद संयंत्र में अपनी इस लक्जरी सेडान के उत्पादन की शुरुआत की घोषणा की थी। अब, ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट है कि फॉक्सवैगन 10 अक्तूबर, 2017 को भारत में आठवें जनरेशन की पैसैट को लॉन्च करेगा।

अक्टूबर में इस डेट को लॉन्च होगी नई फॉक्सवैगन पैसेज, संभावित कीमत 30 लाख

बताते चलें कि कम्पनी ने साल 2014 में भारत में अपनी पिछली जनरेशन के मॉडल को बंद कर दिया था। पर अब कम्पनी अपनी नई पैसेट को लेकर आ रहा है जो कि वीडब्ल्यू ग्रुप के लचीली एमक्यूबी मंच पर आधारित पहली फॉक्सवैगन सेडान होगी।

अक्टूबर में इस डेट को लॉन्च होगी नई फॉक्सवैगन पैसेज, संभावित कीमत 30 लाख

इस मंच पर Tiguan, स्कोडा Octavia, कोडियाक और शानदार underpins भी आधारित है। लिहाजा नई पैसैट प्रीमियम सेडान सेगमेंट में लक्जरीयल को फिर से परिभाषित करता नजर आएगा। नए पैसैट में आल न्यू एलईडी डीआरएल (दिन में चलने वाली रोशनी), पुर्नोत्थान वाली हेडलाइट्स से लैस होगी।

अक्टूबर में इस डेट को लॉन्च होगी नई फॉक्सवैगन पैसेज, संभावित कीमत 30 लाख

नई सेडान का डिज़ाइन किया गया विंडो और पेशी में बंपर शामिल होंगे। प्रीमियम अपील बढ़ाने के लिए विंडो लाइन और निकास टिप क्रोम को समाप्त कर दिया गया है। 2017 फॉक्सवैगन पैसैट 2-लीटर डीजल इंजन से 174bhp पर उत्पादन करने की क्षमता रखता है।

अक्टूबर में इस डेट को लॉन्च होगी नई फॉक्सवैगन पैसेज, संभावित कीमत 30 लाख

नई पैसैट के इंजन को 6-स्पीड डीएसजी ऑटो गियरबॉक्स में जोड़ा गया है। यह अपने पिछले मॉडल से काफी अलग है जिसका नजारा आप इसके पहिए में देख सकते हैं। इसके लम्बे पहिए केबिन स्थान को और भी बढ़ा देते हैं।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

फॉक्सवैगन ने आखिरकार नई पैसैट की लॉन्चिंग की तारीख का खुलासा कर दिया। यह पैसेट साल 2014 में बंद हो गई थी। एक बार भारत में लॉन्च होने के बाद नई पैसेट स्कोडा कोडियाक, टोयोटा केमरी और होंडा एकार्ड को टक्कर देता नजर आएगा। इस प्रीमियम सेडान की कीमत लगभग 30 लाख रुपये हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen is all set to launch the new 2017 Passat in the Indian market. Previously, the company announced the start of the production of the luxury sedan at its Aurangabad facility.
Story first published: Wednesday, September 27, 2017, 12:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X