भारत में आई नई पोर्श कायेन की लॉन्चिंग डिटेल, जानिए कब होगी लॉन्च?

भारत में नई पोर्श कायेन की लॉन्चिंग डिटेल का खुलासा हो गया है। इस नई एसयूवी को भारत में साल 2018 जून में लॉन्च किया जाएगा। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

जर्मन ऑटोमेकर पोर्श भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी कायेन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ऑटोकार इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक तीसरी जनरेशन की यह एसयूवी जून 2018 तक भारत में लॉन्च की जाएगी।

भारत में आई नई पोर्श कायेन की लॉन्चिंग डिटेल, जानिए कब होगी लॉन्च?

हालांकि अभी तक पोर्श ने भारत में लॉन्च होने वाली एसयूवी के तकनीकी डिटेल का खुलासा नहीं किया है। लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि कम्पनी एसयूवी को कुछ नए इंजन ऑप्शन के साथ पेश करेगी।

भारत में आई नई पोर्श कायेन की लॉन्चिंग डिटेल, जानिए कब होगी लॉन्च?

संभावना यह भी है कि नई पोर्श कायेन 3 लीटर वी 6 डीजल इंजन को बनाए रखेगा और एस एडिशन में 4 लीटर वी 8 ऑयल बर्नर की पेशकश की जा सकती है। एसयूवी पेट्रोल इंजन ऑप्शन भी मिलने की उम्मीद है।

भारत में आई नई पोर्श कायेन की लॉन्चिंग डिटेल, जानिए कब होगी लॉन्च?

कायेन और कायेन एस के पेट्रोल के ट्रेंज ने एक नए विकसित वी 6 पेट्रोल इंजन को 8-स्पीड ऑटो गियरबॉक्स के माध्यम से सभी चार पहियों तक पहुंचाने की पॉवर दी जा सकती है। स्टैंडर्ड कायेन पर 3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 335 बीएचपी पर 450 एनएम का टॉर्क प्रोडक्शन बेहतर है।

भारत में आई नई पोर्श कायेन की लॉन्चिंग डिटेल, जानिए कब होगी लॉन्च?

नई कायेन एस को पॉवरफुल बनाने के लिए 2.9-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी 6 पेट्रोल इंजन 433 बीएचपी पर 550 एनएम के टॉर्क को प्रोड्यूज कर सकता है। हाई-स्पेक कायेन टर्बो को 4-लीटर वी 8 इंजन द्वारा 542 बीएचपी का उत्पादन करवाया जा सकता है।

पोर्श भारत में इस एसयूवी के हाइब्रिड एडिशन को भी लाने पर विचार कर रहा है। डिजाइन मोर्चे पर, नई कायेन का बाहरी डिजाइन आउटगोइंग मॉडल के समान है लेकिन इंटीरियर को एक नया डैशबोर्ड दिया गया है।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

कायेन भारतीय बाजार में पोर्श के लिए एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट रहा है और यह अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही सबसे अच्छी बिक्री वाली लक्जरी एसयूवी में से एक है। वास्तव में, कायेन बड़ी और महंगी होने के बावजूद भारत में हिट रही है। अब कम्पनी नई कायेन के साथ भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश में है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
German automaker Porsche is all set to introduce the new Cayenne SUV in the Indian market. Autocar India reports that the third-gen SUV will be launched in India by June 2018.
Story first published: Friday, December 15, 2017, 11:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X