शीर्ष 3 पर मारूति सुजुकी का कब्जा, अबकी बार डिजायर के सर सजा ताज

अबकी बिक्री के मामले में मारूति आल्टो नहीं बल्कि डिजायर बन गई है। इसके अलावा शीर्ष तीन में भी मारूति सुजुकी कब्जा बन गया है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

सियाम की ओर से जारी ताजे आकड़ों के मुताबिक मारूति की अल्टो नहीं बल्कि डिजायर नम्बर 1 कार बन गई है। यही शीर्ष तीन पर अब भी मारूति ने कब्जा जमाया हुआ है। कहने का अर्थ है कि अब मारुति अल्टो की जगह डिजायर ने ली है।

शीर्ष 3 पर मारूति सुजुकी का कब्जा, अबकी बार डिजायर के सर सजा ताज

जानकारी के मुताबिक पहली बार अल्टो से ज्यादा बिक्री मारूति डिजायर की हुई है। दरअसल अगस्त के दौरान Dzire की 30,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिकी हुई है जबकि Dzire के बाद दूसरा नंबर Alto का है। यहां अगस्त के दौरान अल्टो की 21,521 यूनिटों की बिक्री दर्ज की गई।

शीर्ष 3 पर मारूति सुजुकी का कब्जा, अबकी बार डिजायर के सर सजा ताज

वाहन निर्माताओं के संगठन SIAM के ताजा आंकड़ों के अनुसार अगस्त में दस सबसे अधिक बिकने वाले यात्री वाहनों में से सात मारुति सुजुकी इंडिया के हैं। इसके बाद शेष तीन मॉडल Hyundai Motors India के हैं।

शीर्ष 3 पर मारूति सुजुकी का कब्जा, अबकी बार डिजायर के सर सजा ताज

गौरतलब मारुति सुजुकी की नयी डिजायर इस साल मई में उतारी गयी थी। अगस्त में इसकी 26,140 इकाइयां बिकीं. जबकि आॅल्टो की बिक्री 21,521 इकाई रही। पिछले साल अगस्त में डिजायर के पुराने संस्करण की बिक्री 15,766 इकाई रही थी, वहीं आॅल्टो की 20,919 इकाइयां बिकी थीं।

शीर्ष 3 पर मारूति सुजुकी का कब्जा, अबकी बार डिजायर के सर सजा ताज

इस साल अगस्त में दस सबसे अधिक बिकने वाले मॉडलों में मारति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो 17,190 इकाई के साथ तीसरे स्थान पर रही। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने इसकी 8,671 इकाइयां बेची थीं। चौथा स्थान कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेत्जा का रहा। इसकी बिक्री 14,396 इकाई की रही। पिछले साल अगस्त में यह आठवें स्थान पर थी। इसकी बिक्री 9,554 इकाई रही थी।

दस सबसे अधिक बिकने वाली कार

दस सबसे अधिक बिकने वाली कार

  • मारुती कि Dzire रही।
  • मारुति की Alto दूसरें नंबर पर रही।
  • मारुति की प्रीमियम हैचबैक Baleno तीसरे स्थान पर रही।
  • चौथा स्थान Compact SUV Vitara Brezza का रहा।
  • कॉम्पैक्ट कार Wagon R को पॉचवां स्थान मिला।
  • मारुति की ही Swift बिक्री के लिहाज से छठे स्थान पर रही।
  • मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी Hyundai की हैचबैक Grand i10 सातवें स्थान पर रही।
  • कंपनी की प्रीमियम हैचबैक Elite i20 आठवें स्थान पर रही।
  • SUV Creta नौवें स्थान पर रही।
  • मारुति सुजुकी की Celerio दसवें स्थान पर रही।
  • DriveSpark की राय

    DriveSpark की राय

    ये बिक्री आकड़े फिर भी भारतीय कम्पनी मारूति सुजुकी के लिए राहत वाली खबर है। क्योंकि अल्टो हो या डिजायर वह पहले स्थान पर है या दूसरे पर इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। जितना इस बात का पड़ता कि यह सूची से बाहर हो गई होती।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #maruti suzuki
English summary
In the case of Sale, Maruti Alto has become a designer. Apart from this, Maruti Suzuki has also been occupied in the top three. Let's know about this news in detail.
Story first published: Monday, September 25, 2017, 17:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X