त्यौहारी सीजन के लिए मर्सिडीज-बेंज ने कुछ यूं की शानदार शुरूआत

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए अपनी कारों की डिलीवरी शुरू कर दी है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

भारत की लक्जरी कार निर्माता कंपनी, मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने कोलकाता में एक दिन में 51 कारों की रिकॉर्ड बिक्री कर बेहतरीन आगाज किया है। इनमें कोलकाता के साथ मालदा, आसनसोल, और सिलीगुड़ी जैसे पड़ोसी जिले भी शामिल रहे।

त्यौहारी सीजन के लिए मर्सिडीज-बेंज ने कुछ यूं की शानदार शुरूआत

कोलकाता में खरीदारों की पसंद में एसयूवी और sedans रही। जहां सी क्लास पहले नम्बर पर फिर ई क्लास और फिर सीएलए रहा। इस अवसर पर मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ रॉलेंड फोलगेर ने प्रसन्नता जाहिर की।

त्यौहारी सीजन के लिए मर्सिडीज-बेंज ने कुछ यूं की शानदार शुरूआत

उन्होंने कहा कि ग्राहक हमेशा मर्सिडीज-बेंज में हर रणनीति का केंद्र बना रहे हैं, और यह हमारे ग्राहकों के जश्न का हिस्सा बनने के लिए बहुत खुशी देता है। मर्सिडीज-बेंज के लिए कोलकाता एक महत्वपूर्ण बाजार है और 'जॉय सिटी' में दर्ज की गई यह डिलीवरी मर्सिडीज-बेंज के लिए ग्राहकों के विश्वास की पुष्टि करती है।

त्यौहारी सीजन के लिए मर्सिडीज-बेंज ने कुछ यूं की शानदार शुरूआत

आपको बता दें कि मर्सिडीज-बेंज की यह सफलता उसके फेस्टिव सीजन के अच्छे जाने का एक अच्छा संकेत है। कोलकाता में मर्सिडीज-बेंज वाहन के लिए ग्राहक की बढ़ती वरीयता में ब्रांड की गूंज और उपभोक्ता वफादारी में वृद्धि को दर्शाया गया है।

त्यौहारी सीजन के लिए मर्सिडीज-बेंज ने कुछ यूं की शानदार शुरूआत

इस दौरान "बेंचमार्क इंटर्क्राफ्ट के चेयरमैन संजय ठक्कर ने कहा कि हम एक ही दिन में 51 कारों को वितरित करने की इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए खुश हैं। ईस्ट इंडिया लक्जरी कार बाजार के रूप में उभरा है और उत्सव के मौसम की शुरूआत ने बिक्री में इस वृद्धि को सहायता प्रदान की है।

त्यौहारी सीजन के लिए मर्सिडीज-बेंज ने कुछ यूं की शानदार शुरूआत

आपको बता दें कि मर्सिडीज-बेंज धीरे-धीरे मालदा, आसनसोल और सिलीगुड़ी जैसे नए स्तरीय द्वार बाजारों में अपने हद तक विस्तार कर रहा है। हम इस बाजार में मर्सिडीज-बेंज की बढ़ती लोकप्रियता से उत्साहित हैं, और हम आगे भी अपने पदचिह्न के विस्तार का आश्वस्त हैं।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

मर्सिडीज-बेंज ने ग्राहकों को 51 कारों की डिलीवरी के साथ उत्सव मनाने का कारण बताया। मर्सिडीज-बेंज सी क्लास डिलीवरी के प्रमुख योगदानकर्ता के रूप में उभरा है और एसयूवी पर लक्जरी सेडान के लिए भारतीय बाजार की प्राथमिकता को दर्शाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India leading luxury car manufacturer, Mercedes-Benz India kicked off the festive season by delivering a record 51 cars in a single day in Kolkata. The deliveries were made across Kolkata and neighbouring districts of Malda, Asansol, and Siliguri.
Story first published: Saturday, September 23, 2017, 16:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X