शाही परिवारों के बीच राजधानी दिल्ली में नजर आई मासेराती लेवेन्ट, जानें लॉन्चिंग डिटेल

राजधानी दिल्ली में शाही एसयूवी मासेराटी लेवेन्ट का प्रिव्यू किया गया । इस दौरान कई लोग मौजूद रहे। आइए इस गाड़ी के फीचर और स्पेशिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

मासेराती ने हाल ही में अपनी पहली एसयूवी लेवेन्ट का भारत की राजधानी नई दिल्ली में एक छोटा सा प्रिव्यू किया। लेवेन्ट का चयन रॉयल फैबेल्स द्वारा शाही दर्शकों के बीच किया गया था, जो एक विरासत मंच पर आधारित है। यह भारत में शाही सवारी को बढ़ावा देता है।

शाही परिवारों के बीच राजधानी दिल्ली में नजर आई मासेराती लेवेन्ट, जानें लॉन्चिंग डिटेल

आपको बता दें कि लेवेन्ट का नई दिल्ली के बसंतकुंज स्थित डीएलएफएफ इम्पोरियम में प्रदर्शन किया गया। जहां इस शाही एसयूवी में रॉयल फैबेल्स के सीजन 9 में यह साझेदार है। इस इटैलियन एसयूवी को चुनिंदा दर्शकों के सामने खोला गया।

शाही परिवारों के बीच राजधानी दिल्ली में नजर आई मासेराती लेवेन्ट, जानें लॉन्चिंग डिटेल

इस दौरान जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी शामिल थी, दीपा रॉयल फैबेल्स के आयोजन की मुख्य अतिथि थी। इस कार्यक्रम में पंचायत के एच.एच. राजा रणधीर सिंह और राजकुमारी रिया सिंह, पटियाला के एच.एच. रानी विनीता सिंह, गोंडोल के कुमार साहब पद्मनाभ सिंह, जम्मू-कश्मीर के राजकुमारी मृगंगा सिंह और श्री निर्नान सिंह के वंशज शामिल थे।

शाही परिवारों के बीच राजधानी दिल्ली में नजर आई मासेराती लेवेन्ट, जानें लॉन्चिंग डिटेल

यही नहीं इस कार्यक्रम में पूर्वी पटियाला का शाही परिवार, जम्मू एवं कश्मीर के युवराज विक्रमादित्य सिंह और कोल्हापुर के श्री धनंजय महादिक सांसद भी मौजूद थे। गाड़ी के फीचर और स्पेफरिकेशन की बात करें तो मासेराती लेवेन्ट को 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो 2000-2600 आरपीएम पर 4,000 आरपी पर 271 बीपीपी और 600 एनएम का टॉर्क उत्पादन करेगा।

Recommended Video

Tata Nexon Review: Specs
शाही परिवारों के बीच राजधानी दिल्ली में नजर आई मासेराती लेवेन्ट, जानें लॉन्चिंग डिटेल

इंजन को 8स्पीड ऑटो गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मासेराटी लेवेन्ट के डीजल वैरिएंट की अधिकतम स्पीड 230kph है। माना जा रहा है कि मासेराती अपनी इस शाही एसयूवी Levante को वर्ष के अंत तक भारत में लॉन्च करेगा।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

मासेराती लेवेंट इतालवी कार निर्माता से पहली बार एसयूवी है जिसे स्पोर्ट्स कारों और सुपर सलून बनाने के लिए जाना जाता है। भारत में बड़ी और शानदार एसयूवी की भूख को देखते हुए, हम उम्मीद करते हैं कि मासेराती लेवेंट भारत में एक हिट प्रोडक्ट होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maserati recently offered a sneak preview of its first-ever SUV, the Levante in India's capital New Delhi. The Levante was previewed by a select and regal audience at the Royal Fables, a heritage platform that promotes regal, royal India in all its glory.
Story first published: Wednesday, October 11, 2017, 12:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X