कारों की खरीद पर करीब 40 हजार तक की छूट दे रहा है मारूति सुजुकी

मारूति सुजुकी अपने चार कारों पर 40 हजार तक की छूट दे रहा है। इनमें ऑल्टो, स्विफ्ट तक शामिल है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारूति सुजुकी अपने कस्टमर्स को अपनी 4 कारों की खरीद पर करीब 40 हजार तक छूट दे रहा है।

यह योजना साल के आखिरी महीना होने के कारण दिया जा रहा है। इन कारों में वैगनआर से लेकर ऑल्टो तक शामिल है। आइए जानते हैं किस कार पर कितना छूट दिया जा रहा है?

एर्टिगा

एर्टिगा

मारुति सुजुकी एरटिगा की कीमत दिल्ली के एक्स-शोरूम के हिसाब 6,68 लाख से स्टार्ट है। मारूति सुजुकी अब अपने इस कार के डीजल मॉडल पर करीब 40 हजार की छूट दे रहा है।

वैगनआर

वैगनआर

मारूति सुजुकी वैगनआर की कीमत दिल्ली के एक्स-सोरूम के हिसाब से 4.51 से स्टार्ट है। कम्पनी इस कार की खरीददारी पर करीब 35 हजार रुपए की छूट दे रहा है।

स्विफ्ट

स्विफ्ट

स्विफ्ट की कीमत दिल्ली के शोरूम के हिसाब से 5.21 से स्टार्ट है। कम्पनी अपने इस मॉडल पर करीब 30 हजार की छूट दे रहा है।

ऑल्टो

ऑल्टो

ऑल्टो की कीमत दिल्ली के एक्स-शोरूम के हिसाब से 3.56 लाख रुपए से स्टार्ट है। मारूति इस कार की कीमत में भी 35 हजार की छूट दे रहा है।

इन कारों पर नहीं है छूट

इन कारों पर नहीं है छूट

मारूति सुजुकी भले अपने इन मॉडलो पर छूट दे रही है लेकिन वह अपनी नई लॉन्च हुई डिजायर, ब्रेज्जा और बलेनो पर कोई छूट नहीं दे रहा है।

Recommended Video

महिन्द्रा केयूवी 100 एनएक्सटी भारत में हुई लॉन्च | Mahindra KUV 100 NXT Launched - Hindi DriveSpark
DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

अगर आप कार खरीदने जा रहे हैं तो इसे खरीदने में कोई समस्या नहीं है लेकिन साल के अंतिम महीने में कार खरीदने का अर्थ है कि यह जस्ट जनवरी में एक साल पुरानी कार मानी जाएगी। इससे मेंटिनेंस या सर्विस में समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। हालांकि ऐसा हर बार नहीं होता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #maruti suzuki
English summary
Maruti Suzuki, the country's largest carmaker, is offering discounts of up to 40 thousand on purchasing its 4 cars for its customers. This plan is being given due to the last month of the year.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X