मारूति सुजुकी की सिएज फेसलिफ्ट अप्रैल 2017 तक इंडिया में होगी लॉन्च

सियाज के इस चौथे उत्पाद को नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप के माध्यम से बेचा जा सकेगा।

By Deepak Pandey

भारत की मशहूर कार निर्माता कम्पनी मारूति सुजुकी एक और लॉन्चिंग के लिए गियर लगा चुका है और इस बार यह सियाज की facelifted प्रीमियम सेडान है।

मारूति सुजुकी की सिएज फेसलिफ्ट अप्रैल 2017 तक इंडिया में होगी लॉन्च

एक रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसलिफ्टेड सिएज की यह कार अप्रैल 2017 तक रिब्रैंडेड वैरिएंट और कुछ इक्वीपमेंट चेंज के साथ भारत के मार्केट में लॉन्च होगी। सेडान इसे नेक्सा प्रिमियम डीलरशिप के तहत बेचेगा।

मारूति सुजुकी की सिएज फेसलिफ्ट अप्रैल 2017 तक इंडिया में होगी लॉन्च

2017 में लॉन्च होने जा रही सिएज बाहर से कास्मेटिक अपडेट होगी जिसका फ्रांट ग्रिल नए बम्पर फीचर के साथ लैस होगा। इसका हेडलैम्प एलइडी डेलाइट और इसके पहिए नई मिश्र धातु के साथ होंगे।

मारूति सुजुकी की सिएज फेसलिफ्ट अप्रैल 2017 तक इंडिया में होगी लॉन्च

सेडान के इस नए वैरिएंट में टाप-इंड सनरूफ होने की उम्मीद है और नई सिएज के फीचर टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ कारप्ले और ऑटो कम्पेटिबिलिटी से लैस हो सकते हैं।

मारूति सुजुकी की सिएज फेसलिफ्ट अप्रैल 2017 तक इंडिया में होगी लॉन्च

फेसलिफ्टेड सिएज के सभी वैरिएंट के सेफ्टी फीचर ड्यूल फ्रांट एयरबैग और एबीएस से लैस होंगे। हालांकि मैकैनिकल डिपार्टमेंट में कोई बदलाव नहीं किया है।

मारूति सुजुकी की सिएज फेसलिफ्ट अप्रैल 2017 तक इंडिया में होगी लॉन्च

सिएज2017 का यह नया मॉडल मौजूदा इंजिन के साथ संचालित किया जाएगा और इसका पेट्रोल संस्करण 1.3 लिटर इंजिन चर्निंग 91 हार्स पॉवर के साथ 130nm टोक से लैस होगा।

मारूति सुजुकी की सिएज फेसलिफ्ट अप्रैल 2017 तक इंडिया में होगी लॉन्च

जबकि दूसरी ओर नई सिएज की डीजल वैरायटी 1.3 लीटर इंजिन, 80 हार्स पॉवर और 200nm के पीक टोंक से लैस होगी। इसका डीजल वर्जन SHVS से लैस हो सकता है।

मारूति सुजुकी की सिएज फेसलिफ्ट अप्रैल 2017 तक इंडिया में होगी लॉन्च

इस कार का पेट्रोल इंजन दो ट्रांसमिशन विकल्प के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ऑफर की जाएगी, जबकि डीजल इंजिन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिसन के साथ होगा।

मारूति सुजुकी की सिएज फेसलिफ्ट अप्रैल 2017 तक इंडिया में होगी लॉन्च

सिएज साल 2017 में सिग्मा, डेल्टा, जेटा और और अल्फा के चार नई वैरायटी के साथ ऑफर करेगा। हम उम्मीद कर सकते हैं कि फेसलिफ्टेड सेडान की कीमत 9 लाख तक हो सकती है। कुल मिलाकर साल 2017 में लॉन्च होने वाली यह नई सिएज अपने प्रतिद्वंदी होंडा सिटी, हुंडई वेरना, वोक्सवैगन वेंटो और स्कोडा रैपिड को कड़ी टक्कर देने जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's leading passenger car manufacturer Maruti Suzuki is gearing up for another launch. This time it is the facelifted premium sedan, the Ciaz.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X