कमाई के मामले में भी मारुति बनीं नंबर.1 कंपनी, अपनी सहयोगी कम्पनी को पीछे छोड़ा

मारूति कमाई के मामले में नम्बर 1 कम्पनी बन गई है। इस उपलब्धि को पाने में उसने अपनी ही सहयोगी कम्पनी सुजुकी को पीछे छोड़ा। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

मारूति कमाई के मामले में नम्बर 1 कम्पनी बन गई है। इस उपलब्धि को पाने में उसने अपनी ही सहयोगी कम्पनी सुजुकी को पीछे छोड़ा। बताते चलें कि सुजुकी मारूति की ही पैरेन्टिंग कम्पनी है। यही नहीं कंपनी के हाल में लॉन्च हर प्रोडक्ट बाजार में हिट हुआ है। स्विफ्ट डिजायर ने तो बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है।

कमाई के मामले में भी मारुति बनीं नंबर.1 कंपनी, अपनी सहयोगी कम्पनी को पीछे छोड़ा

जानकारी के मुताबिक मारुति, सुजुकी की सबसे बड़ी सब्सिडियरी है। इस साल सुजुकी के कुल मुनाफे में 52 फीसदी मारुति से आया है। मारुति नें पिछले साल 3,848 करोड़ रुपये की रॉयल्टी दी। मारुति ने जापान में कारों का एक्सपोर्ट शुरू किया है। कंपनी 2020 तक हर साल 2 नए मॉडल लॉन्च करेगी।

कमाई के मामले में भी मारुति बनीं नंबर.1 कंपनी, अपनी सहयोगी कम्पनी को पीछे छोड़ा

देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति ने कमाई की रेस में सबको पीछे छोड़ दिया है और अपने नाम एक बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। आपको बता दें कि इंडियन बाजारों में मारुति का क्रेज दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है।

कमाई के मामले में भी मारुति बनीं नंबर.1 कंपनी, अपनी सहयोगी कम्पनी को पीछे छोड़ा

इसी के चलते मारुति ने 66,909 करोड़ रुपए की बिक्री है। कंपनी को उमीद है कि वह हमेशा टाप बनी रहे। मारुति कंपनी अपनी ही सहयोगी कंपनी सुजुकी से हर मायने में आगे चली गई है। इस साल सुजुकी के कुल मुनाफे में 52 फीसदी मारुति से आया है।

कमाई के मामले में भी मारुति बनीं नंबर.1 कंपनी, अपनी सहयोगी कम्पनी को पीछे छोड़ा

बता दें कि मारुति नें पिछले साल 3,848 करोड़ रुपए की रॉयल्टी दी थी। खबरों के मुताबिक सन 2016-17 में मारुति ने 15,68,603 वाहन बेचे जबकि इसी अवधि में सुजुकी ने 6,39,000 वाहन बेचे हैं। ऐसे में मारुति इंडिया में निर्यात करने वाली पहली कंपनी बन गई है।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

मारूति का कमाई के मामले में नम्बर 1 ब्रांड बनना आश्चर्यचकित नहीं करता है। जिस तरह मारूति बिक्री के क्षेत्र में एक के बाद एक नए कीर्तिमान बना रहा है। तो इस हिसाब से उसका नम्बर बनना तो पहले से तय था।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #maruti suzuki
English summary
Maruti has become number one company in terms of earning. To get this achievement, she left behind her own sister company, Suzuki. Let's say that Suzuki is a parenting company of Maruti. Not only this, the company's recent launch has hit every product market.
Story first published: Tuesday, October 24, 2017, 16:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X