महिन्द्रा भारत में लॉन्च करेगा नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी, हुआ खुलासा

महिंद्रा भारत में नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह बातें महिन्द्रा के अधिकारिक सुत्रों से पता चली है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

महिंद्रा एंड महिंद्रा के तीन नए इलेक्ट्रिक वाहनों की लॉन्चिंग के बारे में हमने आपको पहले ही जानकारी दे दी है। महिन्द्रा के इन तीन नए वाहनों में से एक वाहन XUV एयरो भी होगा। दरअसल अब एयरो के बारे में कम्पनी की ओर से कई और जानकारी सामने आई है।

महिन्द्रा भारत में लॉन्च करेगा नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी, हुआ खुलासा

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के हवाले से एक्सयूवी एयरो इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रोडक्शन को पुष्ट किया गया है और यह संभावना जताई गई है कि यह एसयूवी साल 2020 से पहले भारत में लॉन्च होगी। इसके पहले महिंद्रा ने 2016 के ऑटो एक्सपो में एक्सयूवी एयरो कांसेप्ट को पेश किया था।

महिन्द्रा भारत में लॉन्च करेगा नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी, हुआ खुलासा

लेकिन अब यह ऑटोमेकर अपने ईवीएस पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन का उत्पादन करने का निर्णय लिया है। दावा है कि एक्सयूवी एयरो महिंद्रा का प्रमुख बिजली का वाहन होगा और यह हाई परफार्मेंस वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के डेवलपमेंट में कंपनी की क्षमता का प्रदर्शन करेगा।

Recommended Video

Driverless Auto Rickshaw On Indian Highway
महिन्द्रा भारत में लॉन्च करेगा नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी, हुआ खुलासा

दूसरे शब्दों में कहा जाए तो एक्सयूवी एयरो इलेक्ट्रिक की ड्राइविंग रेंज भी अच्छी होगी। एक्सयूवी एयरो की इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन लगभग 200 बीएचपी पर 400 एनएम के टॉर्क होने की संभावना है। कम्पनी का कहना है कि नई एसयूवी वर्तमान में बेची जा एक्सयूवी 500 से ज्यादा शॉर्प होगी।

महिन्द्रा भारत में लॉन्च करेगा नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी, हुआ खुलासा

एक्सयूवी एयरो इलेक्ट्रिक की के स्पीड की बात करें तो यह 190 किमी / घंटा होगी और एक बार चार्ज होने के बाद लगभग 300 किमी की दूरी तय करेगी। एक्सयूवी एयरो एक कूप-स्टाइल डिज़ाइन पेश करेगी और पांच-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा।

महिन्द्रा भारत में लॉन्च करेगा नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी, हुआ खुलासा

एक्सयूवी एयरो इलेक्ट्रिक एसयूवी को कई शानदार स्पेशिफिकेशन और इंटीरियर के साथ लैस किया जाएगा जिसकी कीमत 20 लाख तक हो सकती है। इस हिसाब से यह यह भारत में सबसे महंगी इलेक्ट्रिक एसयूवी भी होगी।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

महिंद्रा भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट का लीडर रहा है। अब, कंपनी तीन नए इलेक्ट्रिक वाहनों को डेवलप कर रही है जिसमें एक्सयूवी एयरो भी शामिल है। नई एसयूवी का कांसेप्ट आश्चर्यजनक लग रहा है, और उत्पादन में एक ही डिजाइन भाषा को बनाए रखा जा सकता है। हम फरवरी 2018 ऑटो एक्स्पो में महिंद्रा एक्सयूवी एयरो इलेक्ट्रिक एसयूवी के पेश होने की उम्मीद कर सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
We have already reported about Mahindra & Mahindra developing three new electric vehicles. One of them will be the XUV Aero. Now, more details about the SUV has been revealed.
Story first published: Thursday, December 14, 2017, 11:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X