भारत में लॉन्च हुई नई महिन्द्रा स्कार्पियो फेसलिफ्ट, कीमत और फीचर जानें...

लॉन्च हुई नई स्कार्पियो को हुड के तहत, नया वृश्चिक शक्तिशाली मोहाक इंजन द्वारा संचालित किया गया है जिसे 140 बीएचपी की उच्च शक्ति और 320 एनएम की अधिक टॉर्क देने के लिए बढ़ाया गया है।

By Ashwani

भारत की अग्रणी एसयूवी निर्माता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (एमएंडएम अपनी प्रतिष्ठित एसयूवी ऑल पॉवरफुल स्कॉर्पियो के एक नए अवतार को लॉन्च कर दिया है।

आल न्यू स्कार्पियो को हाई पॉवर और टॉर्क, 6 नए स्पीड ट्रांसमिशन, बेहतर परफार्मेंस, स्टाइल और शानदार तरीके के साथ लॉन्च किया गया है।

कीमत और वैरिएंट

कीमत और वैरिएंट

दिल्ली के एक्स-शोरूम के हिसाब से नई स्कार्पियो की कीमत 9.97 लाख रुपये है और यह अब महिन्द्रा के सभी डीलरशिप पर उपलब्ध है। नई पॉवरफुल स्कार्पियो अब एस 3, एस 5, एस 7 (120 बीएचपी), एस 7 (140 बीएचपी), एस 11 (140 बीएचपी) और एस 11 (4 बीडी के साथ 140 बीएचपी) के 6 वेरिएंट में उपलब्ध है।

Mahindra Scorpio Facelift Variants Price
S3 2WD Rs 9.97 Lakh
S5 2WD Rs 11.62 Lakh
S7 120bhp 2WD Rs 12.69 Lakh
S7 140bhp 2WD Rs 12.99 Lakh
S11 2WD Rs 14.79 Lakh
S11 4WD Rs 16.01 Lakh
भारत में लॉन्च हुई नई महिन्द्रा स्कार्पियो फेसलिफ्ट, कीमत और फीचर जानें...

इस लॉन्चिंग के दौरान महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव सेक्टर प्रेसिडेंट राजन वढेरा ने कहा कि स्कार्पियो ने महिंद्रा की सीमाओं को आगे बढ़ाया और 2002 के शुरू होने के बाद से दूसरों के लिए कई नए मानक बनाये। महिन्द्रा 7, 8 और 9 सीटर विकल्प चुनने की इजाजत भी दे रहा है।

भारत में लॉन्च हुई नई महिन्द्रा स्कार्पियो फेसलिफ्ट, कीमत और फीचर जानें...

आपको बता दें कि नई स्कार्पियो को हुड के तहत इंजन द्वारा संचालित किया गया है जिसे 140 बीएचपी की हाई पॉवर पर 320 एनएम के टॉर्क का प्रोड्यूज करने की क्षमता है। बताते चलें कि साल 2002 में लॉन्च होने के बाद से ही इस एसयूवी ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

Recommended Video

[Hindi] Mahindra KUV 100 NXT Launched In India - DriveSpark
भारत में लॉन्च हुई नई महिन्द्रा स्कार्पियो फेसलिफ्ट, कीमत और फीचर जानें...

नई स्कार्पियो की सुविधाओं की बात करें तो यह उन्नत प्रौद्योगिकी सुविधाओं जैसे स्पीड हेल्पर, न्यू 1-स्पर्श लेन बदलाव सूचक और नई ऑटो विंडो रोल-अप वाले नए रिवर्स पार्किंग कैमरा से लैस है। स्कार्पियो में कई उन्नत प्रौद्योगिकी सुविधाओं जैसे प्रोजेक्टर हेडलाइट्स , जीपीएस के साथ 6 इंच के टच-स्क्रीन इंफोटेमेंट लगाया गया है।

भारत में लॉन्च हुई नई महिन्द्रा स्कार्पियो फेसलिफ्ट, कीमत और फीचर जानें...

स्कार्पियो के पहिए अन्य एसयूवी-बिल्ड कारों की तुलना में और अधिक सुरक्षित बनाता है और इसे काफी बेहतर सड़क और ऑफ-रोड क्षमता प्रदान करता है। यह दोहरी फ्रंट एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), कॉम्पिसिबल स्टीयरिंग कॉलम और पैनिक ब्रेक इंडिकेशन, इंजिन इंबोबिलाइज़र आदि जैसी सुरक्षा सुविधाओं से लैस है।

पीएम मोदी रहे हैं फैन

पीएम मोदी रहे हैं फैन

कम ही लोग जानते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्कार्पियो के फैन रहे हैं और गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए वे यही एसयूवी यूज किया करते थे। बाद में जब वे पीएम बने तब उन्हें एसपीजी के आग्रह व सुरक्षा कारणों से बीएमडब्लल्यू की सवारी कराई जाने लगी।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

स्कार्पियो भारत में बहुत लोकप्रिय रही है और आज भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। अब जबकि स्कार्पियो नए अपडेशन के साथ उपलब्ध है तो लोगों का इसकी ओर फिर से अट्रैक्शन होना जाहिर सी बात है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra & Mahindra (M&M), India‘s leading SUV manufacturer, on Tuesday launched a new avatar of the Scorpio, its iconic SUV – the All Powerful Scorpio.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X