पेट्रोल-डीजल के बाद अब इलेक्ट्रिक एडिशन में भी लॉन्च होगी महिन्द्रा केयूवी100, तारीखों का खुलासा

इलेक्ट्रिक महिंद्रा केयूवी 100 की भारत में लॉन्चिंग का खुलासा हो गया है। यह इलेक्ट्रिक हैचबैक अब साल 2018 के अंत तक या 2019 के प्रारंभ में लॉन्च हो सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने कल ही केयूवी 100 के नए रूप को भारत में एक आकर्षक कीमत पर लॉन्च किया है। जहां इसी लॉन्चिंग के इवेन्ट के दौरान इस घरेलू उत्पादक वाहन निर्माता ने बताया कि इलेक्ट्रिक केयूवी 100 की भी घोषणा की।

पेट्रोल-डीजल के बाद अब इलेक्ट्रिक एडिशन में भी लॉन्च होगी महिन्द्रा केयूवी100, तारीखों का खुलासा

कम्पनी ने कहा है कि वह महिनद्रा केयूवी के इलेक्ट्रिक एडिश को साल 2018 के अंत तक या 201 9 के प्रारंभ में लॉन्च करेगा। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने लॉन्च के विवरण की घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी अपने सभी भविष्य के क्रोससोवर और एसयूवी की बिजली के संस्करणों का परिचय कराएगा।

पेट्रोल-डीजल के बाद अब इलेक्ट्रिक एडिशन में भी लॉन्च होगी महिन्द्रा केयूवी100, तारीखों का खुलासा

इनमें सबसे पहला वैरिएंट महिंद्रा केयूवी 100 ही होगा। महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहन डिवीजन, महिंद्रा इलेक्ट्रिक ई-टू प्लस और यात्री वाहन खंड में ई-वेरिटो और हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) सेगमेंट में ई-सुपर्रो प्रदान करता है, भारत में वर्तमान में केवल आल-इलेक्ट्रिक वाहन हैं।

पेट्रोल-डीजल के बाद अब इलेक्ट्रिक एडिशन में भी लॉन्च होगी महिन्द्रा केयूवी100, तारीखों का खुलासा

इस योजना के बारे में पवन गोयनका ने कहा कि 2030 तक हमारे पास सभी वाहन इलेक्ट्रिक एडिश में होगे। इस बारे में अब तक महिंद्रा अपनी शर्त को हेजिंग कर रहा है और यह तय किया है कि सभी क्रॉसओवर और एसयूवी के इलेक्ट्रिक एडिशन पर हम भविष्य में काम करेंगे।

Recommended Video

Tata Nexon Review: Specs
पेट्रोल-डीजल के बाद अब इलेक्ट्रिक एडिशन में भी लॉन्च होगी महिन्द्रा केयूवी100, तारीखों का खुलासा

इसके अलावा एमएंडएम के अध्यक्ष, ऑटोमोटिव सेक्टर के अध्यक्ष राजन वाधरा ने कहा कि इलेक्ट्रिक केयूवी 100 को आल न्यू इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलेगा। कंपनी मौजूदा इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन को ई 2 ए प्लस में नहीं दिखाएगी।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा एक नया वाहन विकसित करने के बजाय अपने मौजूदा बेड़े के विद्युतीकरण के साथ सही रास्ते पर है। यह कुछ लागत को ऑफसेट करने में मदद करेगा और आखिरकार KUV100 के समग्र मूल्य निर्धारण बाजार में प्रतिस्पर्धी होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra & Mahindra launched the facelifted version of the KUV100 at an attractive price in India. At the launch event, the home-grown utility vehicle manufacturer revealed that the electric KUV100 would be launched in India by late 2018 or early 2019.
Story first published: Wednesday, October 11, 2017, 11:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X