महिन्द्रा ने बढ़ाया एक और क्रांतिकारी कदम, देश का पहला ड्राइवरलेस ट्रैक्टर पेश

महिंद्रा ने देश के पहले ड्राइवरलेस ट्रैक्टर को भारत में पेश किया है। यह ट्रैक्टर देश का पहला ड्राइवरलेस ट्रैक्टर है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने चेन्नई के रिसर्च वैली में विकसित अपने पहले ड्राइवरलेस ट्रैक्टर का प्रदर्शन किया। रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा के इस ड्राइवरलेस ट्रैक्टर को 2018 में शुरू किया जाएगा। इसलिए लॉन्चिंग से पहले किसान भाई इस ट्रैक्टर की पहली झलक को यहां वीडियो में देख सकते हैं।

महिन्द्रा ने बढ़ाया एक और क्रांतिकारी कदम, देश का पहला ड्राइवरलेस ट्रैक्टर पेश

ट्रैक्टर की पेशगी पर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा कि हमारे ट्रैक्टर आर एंड डी हमेशा से ही अत्याधुनिक तकनीकों से लैस रहे हैं। हमें इस ट्रैक्टर को लॉन्च करते हुए अत्यन्न प्रसन्नता हो रही है।

महिन्द्रा ने बढ़ाया एक और क्रांतिकारी कदम, देश का पहला ड्राइवरलेस ट्रैक्टर पेश

उन्होंने कहा कि यह ड्राइवरलेस ट्रैक्टर खेती में नई संभावनाओं के दरवाजों को खोलता है। महिंद्रा ड्रायवरलेस ट्रैक्टर कई अनूठी विशेषताओं से लैस है। जिसमें ऑटो स्टीयर जीपीएस तकनीकी से ट्रैक्टर की मदद करती है।

महिन्द्रा ने बढ़ाया एक और क्रांतिकारी कदम, देश का पहला ड्राइवरलेस ट्रैक्टर पेश

जबकि ऑटो-हेडलैंड की मदद से किसान बिना किसी स्टीयरिंग इनपुट के ट्रैक्टर को लगातार ऑपरेट कर सकता है। ट्रैक्टर का ऑटो लिफ्ट जमीन से काम के उपकरण को ऑटोमैटिक हटा लेता है और ट्रैक्टर की अगली पंक्ति में ऑपरेशन के लिए खड़ा कर देता है।

महिन्द्रा ने बढ़ाया एक और क्रांतिकारी कदम, देश का पहला ड्राइवरलेस ट्रैक्टर पेश

इसके अलावा भी महिंद्रा ड्रायवरलेस ट्रेक्टर कई अनोखी तकनीको से लैस है। जिसमें जियोफेंस लॉक आदि है। यह ट्रैक्टर यूजर इंटरफेस के माध्यम से खेत नियंत्रण की सीमाओं से बाहर जाने से ट्रैक्टर को रोकता है और किसान को कुशलता से खेती करने के लिए आवश्यक विभिन्न निविष्टियों को कार्यक्रम में सक्षम करता है।

महिन्द्रा ने बढ़ाया एक और क्रांतिकारी कदम, देश का पहला ड्राइवरलेस ट्रैक्टर पेश

यह उपकरण ट्रैक्टर को इच्छित पथ या आपरेशन तक चलने औक कार्य करने में मदद करता है। यह एक टैबलेट के जरिए ट्रैक्टर को दूर से भी नियंत्रित कर सकता है। जबकि ट्रैक्टर का रिमोट इंजन आपातकाल में ट्रैक्टर को पूरी तरह से रोक देता है।

महिन्द्रा ने बढ़ाया एक और क्रांतिकारी कदम, देश का पहला ड्राइवरलेस ट्रैक्टर पेश

इस बारे में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर के अध्यक्ष राजेश जेजुर्यकर ने कहा कि श्रम की कमी, उत्पादकता और खैती में मैकेनाइजेशन की आवश्यकता पर जोर दिया और इस ट्रैक्टर के महत्व के बारे में बताया।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

ऑटो तकनीक के साथ महिन्द्रा तेज गति से आगे बढ़ रहा है। वैसे भी चाहे इलेक्ट्रिक वर्जन हो या अब ट्रैक्टर का ड्राइवरलेस वर्जन महिंद्रा ने अपने कम्पटेटिव से हर मामले में आगे चल रहा है। महिन्द्रा का यह उत्पाद न केवल कृषि तकनीक में एक क्रांतिकारी कदम है बल्कि यह कंपनी ट्रैक्टर पोर्टफोलियो को और मजबूत करता नजर आ रहा है।

महिन्द्रा ने बढ़ाया एक और क्रांतिकारी कदम, देश का पहला ड्राइवरलेस ट्रैक्टर पेश

बताते चलें कि देश की पहली इलेक्ट्रिक कार भी पेश करने का कार्य महिन्द्रा ने किया है और हाल ही में उसकी कारों ने भारतीय सड़को पर 50 मिलियन किमी की दूरी तय की है।

नीचे आप ट्रैक्टर को आपरेट करता हुआ वीडियो भी देख सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra & Mahindra showcased its first-ever driverless tractor, developed at the company's Mahindra Research Valley in Chennai. The driverless tractor from Mahindra will be launched in 2018 where farmers can control the tractors remotely.
Story first published: Tuesday, September 19, 2017, 17:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X