महिन्द्रा ने भी बढ़ाए कॉमर्शियल और पैसेन्जर व्हीकल्स के दाम

महिन्द्रा साल 2018 से कॉमर्शियल और पैसेन्जर व्हीकल्स की कीमतों में वृद्धि करने जा रहा है। ये कीमतें 1 जनवरी 2018 से लागू होंगी। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने घोषणा किया है कि वह 1 जनवरी साल 2018 से अपने कॉमर्शियल और पैसेन्जर व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर देगी। महिंद्रा ने इनपुट लागतों में बढ़ोत्तरी के कारण साल 2018 से देश के अपने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की कीमतों में 3 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है।

महिन्द्रा ने भी बढ़ाए कॉमर्शियल और पैसेन्जर व्हीकल्स के दाम

आपको बता दें कि महिंद्रा के भारतीय प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में पैसेन्जर व्हीकल्स सेगमेंट में एसयूवी, सेडान और दो इलेक्ट्रिक कारें शामिल हैं जबकि कॉमर्शियल वाहन सेगमेंट में पिकअप ट्रक, बस और ट्रक शामिल हैं। महिन्द्रा सभी सेगमेंट की कीमतों में समान रुप से 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करेगा।

महिन्द्रा ने भी बढ़ाए कॉमर्शियल और पैसेन्जर व्हीकल्स के दाम

कीमतों में वृद्धि की घोषणा करते हुए महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के प्रेसिडेंट राजन वाधरा ने कहा कि हम कीमतों में बढ़ोतरी करके कुछ समय के लिए हाई लागत को अवशोषित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कमोडिटी की कीमतों में वृद्धि के साथ हमें कीमतों में वृद्धि करना होगा।

महिन्द्रा ने भी बढ़ाए कॉमर्शियल और पैसेन्जर व्हीकल्स के दाम

महिंद्रा भारत में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लाइनअप का विस्तार करने की भी योजना बना रही है। यह योजना भारत सरकार की उस महत्वाकंक्षी योजना का हिस्सा है जिसमें साल 2030 तक सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक रुप में परिवर्तित कर देने की योजना है।

महिन्द्रा ने भी बढ़ाए कॉमर्शियल और पैसेन्जर व्हीकल्स के दाम

इसके अलावा महिन्द्रा अप्रैल साल 2020 से लागू होने जा रहे बीएस-VI इंजन को भी डेवलप करने का कार्य कर रहा है। बताते चलें कि महिंद्रा के अलावा, स्कोडा, फोर्ड, फॉक्सवैगन, टाटा मोटर्स, इसूजु और टोयोटा जैसी प्रमुख कंपनियों ने भी पहले ही भारत में अपने वाहनों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा किया है।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

महिंद्रा भारत में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो की कीमत में वृद्धि करने वाला एक और नया निर्माता बन गया है।ऐसे में अगर आप बढ़ी हुई कीमतों से बचना चाहते हैं तो आपके लिए दिसम्बर में महिन्द्रा के वाहन खरीदना एक बेहतर विकल्प हो सकता है। कम्पनियां दिसम्बर में अपने वाहनों की खरीद पर छूट भी प्रदान करती हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Home-grown automaker Mahindra & Mahindra has announced that it will increase the prices of its passenger and commercial vehicles from January 1, 2018.
Story first published: Friday, December 15, 2017, 13:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X