हाईब्रिड इलेक्ट्रिक एडिशन में लॉन्च होगी लेक्सस की यह एसयूवी, कीमत 60 लाख

लेक्सस इंडिया ने अपने हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन NX300h को पेश किया किया है। इस कार को भारत की सड़कों के हिसाब से तैयार की गई है।

By Deepak Pandey

लेक्सस इंडिया ने भारत के लिए अपनी लेक्सस हाईब्रिड इलेक्ट्रिक वेहिकल एनएक्स 300 एच को पेश कर दिया है। इस हाईब्रिड वेहिकल को भारतीय सड़कों के अनुरूप डिजाइन किया गया है।

इस एसयूवी के आगमन के साथ भारत में लेक्सस प्रोडक्टपोर्टपोलियो सीरीज और भी मजूबत हुई है। पूरे भारत में इस एसयूवी की कीमत शो-रूम के हिसाब से 60 लाख तक हो सकती है।

हाईब्रिड इलेक्ट्रिक एडिशन में लॉन्च होगी लेक्सस की यह शानदार एसयूवी

बता दें कि कम्पनी ने मार्च साल 2017 में भारत मे प्रवेश किया था। जहां अब यह नया मॉडल एक नई श्रेणी को उत्तेजित और मोहित करने के लिए तैयार है। यह एसयूवी स्टाइलिंग, फार्म और कन्वेंशन का मिला जुला मिश्रण होगी।

हाईब्रिड इलेक्ट्रिक एडिशन में लॉन्च होगी लेक्सस की यह शानदार एसयूवी

जानकारी के मुताबिक लेक्सस एनएक्स 300 एच भारत में एफ स्पोर्ट और लक्जरी मॉडल दो रूपों में उपलब्ध होगा। इसे भारत के युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइ किया गया है जो कि युवाओं को प्रभावित करने में सफल रहेगी।

हाईब्रिड इलेक्ट्रिक एडिशन में लॉन्च होगी लेक्सस की यह शानदार एसयूवी

इस हाइब्रिड की पेशकश ने वाहन के भीतर पर्यावरण की दृष्टि से जागरूक ड्राइविंग विकल्प के ब्रांड की प्रतिबद्धता को मजबूत किया है। इस बारे में लेक्सस इंडिया के प्रेसिडेंट अकीतिशी टैकमुरा ने कहा कि यह अपने आप में एक शानदार एसयूवी होगी। ।

Recommended Video

जीप कम्पास भारत में हुई लॉन्च | Jeep Compass Launched In India - Hindi DriveSpark
हाईब्रिड इलेक्ट्रिक एडिशन में लॉन्च होगी लेक्सस की यह शानदार एसयूवी

लेक्सस NX300h सिर्फ एक सुंदर वाहन है ब्लकि यह ड्राइव्रस को अपने आल व्हील ड्राइव के साथ और एक नया अनुकूली संस्पेंशन देता है। यह एसयूवी 2.5 लीटर, 4 सिलेंडर इन-लाइन इंजन से लैस है जो कि 145 किलोवाट अधिकतम शक्ति का उत्पादन करता है। कम्पनी का दावा है कि यह प्रति लीटर 18.32 का लाभ प्रदान करती है।

हाईब्रिड इलेक्ट्रिक एडिशन में लॉन्च होगी लेक्सस की यह शानदार एसयूवी

इस हाईब्रिड वेहिकल को पहले से ही बीएस 6 के अनुरूप रखा गया है। एसयूवी के अन्य सुविधाओं की बात करें तो यह 10.3-इंच स्प्लिट-स्क्रीन मल्टीमीडिया डिस्प्ले ऑडियो और क्लाइमेट चेंज कंट्रोल और विभिन्न प्रणालियों से लैस है। इसमें अगली पीढ़ी के नेविगेशन सिस्टम भी शामिल है।

हाईब्रिड इलेक्ट्रिक एडिशन में लॉन्च होगी लेक्सस की यह शानदार एसयूवी

सुरक्षा सुविधाओं में यह एसयूवी 8 एयरबैग, एबीएस + वाहन आदि से लैस होगी। हालांकि कम्पनी ने अभी तक लॉन्चिंग या फिर किसी अन्य विवरण को बताने से इंकार कर दिया है। माना जा रहा है कि इसकी जानकारी जनवरी 2018 तक सामने आ सकेगी।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

भारत में एसयूवी सेगमेंट एक पॉपुलर और सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले सेगमेंट में से एक बन गया है। अब अगर इस सेगमेंट में हाईब्रिड या इलेक्ट्रिक में आ रही है तो जाहिर सी बात है कि यह एक मील का पत्थर है। बाकी जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहें। हम आपको इस एसयूवी के बारे में जानकारी देते रहेंगे।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #lexus
English summary
Japanese luxury carmaker Lexus has unveiled the NX 300h in India ahead of the SUV's launch early next year. The NX 300h is the hybrid variant of the smallest SUV in the Lexus lineup — The NX — which was revealed at the 2017 Shanghai Motor Show earlier this year. The Lexus NX 300h is expected to priced at around Rs 60 lakh ex-showroom (pan India).
Story first published: Friday, November 17, 2017, 17:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X