आ गई जीप कम्पास की लॉन्चिंग डेट, इसी महीनें रहें तैयार...

अमेरिकन ऑटोमेकर जीप आखिरकार मेड इन इंडिया जीप कम्पास की लॉन्चिंग डेट का खुलासा कर दिया है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

जीप इंडिया 31 जुलाई, 2017 को देश में अपने बनाये हुए इंडिया कम्पास एसयूवी को लॉन्च करेगी। इसके पहले निर्माता ने जून 2017 से ही अपनी वेबसाइट और शोरूम पर जीप की बुकिंग की शुरूआत कर दी थी। फिएट पुणे के पास अपने रंजगांव संयंत्र में जीप कम्पास का निर्माण करेगी।

आ गई जीप कम्पास की लॉन्चिंग डेट, इसी महीनें रहें तैयार...

आपको बता दें कि कम्पास एसयूवी पांच अलग-अलग कलर के साथ उपलब्ध हो सकती है और यह ड्यूल व्हील ड्राइव और फोर्थ व्हील ड्राइव के विकल्प के साथ लैस हो सकती है।

दरअसल भारत के ऑटोमोबाइल बाजार ने कई कॉम्पैक्ट एसयूवी को प्यार दिया है और कम्पनी को यह उम्मीद है कि जल्द ही कम्पास भी बिक्री के सारे रेकार्ड तोड़ेगी।

आ गई जीप कम्पास की लॉन्चिंग डेट, इसी महीनें रहें तैयार...

जीप कम्पास को पॉवर देने के लिए एक 2.0 लीटर डीजल मिल सकता है जो कि 171bhp और 350Nm टॉर्क को प्रोड्यूज करता है और इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में मिलाया जाता है।

इसके अलावा एक 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो 160 बीएचपी पर 250 एनएम टॉर्क का उत्पादन करेगा। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड स्वचालित गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।

आ गई जीप कम्पास की लॉन्चिंग डेट, इसी महीनें रहें तैयार...

हालांकि, रिपोर्ट बताती है कि जीप कम्पास शुरू में केवल डीजल मैनुअल गियरबॉक्स में बेची जाएगी, जबकि एक डीजल स्वचालित गियरबॉक्स और पेट्रोल संस्करण बाद की तारीख में लॉन्च किया जाएगा।

जीप कम्पास हुंडई टक्सन और होंडा सीआर-वी के साथ-साथ फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और नए वोक्सवैगन टिगुआन का प्रतिद्वंद्वी होगा।

आ गई जीप कम्पास की लॉन्चिंग डेट, इसी महीनें रहें तैयार...

उम्मीद किया जा रहा है कि जीप कम्पास अपनी अनूठी विशेषताओं के साथ खुद को सबसे अलग रखेगा। कीमतों की बात करें तो यह प्रतिस्पर्धी हो सकता है।

वैसे आप हमारे साथ जुड़े रहें हम आपको इस संदर्भ में पूरी जानकारी देते रहेंगे। 31 जुलाई, 2017 को भारत में जीप कम्पास की लॉन्चिंग का भी हम पूरा कवरेज आपको दिखाएगा।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

जीप कम्पास की लॉन्चिंग के साथ ही भारत में एसयूवीज की कीमतों में एक नया प्राइव वार शुरू हो सकता है। ऐसे में कीमतों को ज्यादा बढ़ाकर नहीं रखेगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep India will launch its made-in-India Compass SUV in the country on July 31, 2017. The American carmaker had already opened bookings in June 2017, on its website and at its showrooms.
Story first published: Tuesday, July 11, 2017, 16:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X