टोयोटा को क्यों करनी पड़ी सुजुकी की तारीफ? आइए जानते हैं...

टोयोटा ने सुजुकी की तारिफ की है और कहा है कि सुजुकी भारतीय बाजार की मास्टर है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

जापान मशहूर ऑटोमेकर कंपनी टोयोटा ने सुजुकी की तारीफ की है और उसे भारतीय बाजार का मास्टर कहा है। टोयोटा ने आगे कहा कि सुजुकी भारत की 'मास्टर' कंपनी है और टोयोटा को उसका 'स्टूडेंट' बनकर सीखने की जरूरत है।

टोयोटा को क्यों करनी पड़ी सुजुकी की तारीफ? आइए जानते हैं...

बता दें कि साल की शुरुआत में इन दोनों दिग्गज कंपनियों ने प्रोडक्ट व कॉम्पोनेंट की सप्लाई के अलावा पर्यावरण, सुरक्षा व सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में साथ मिलकर काम करने की योजना बनाई थी। मारूति की सहायक कम्पनी सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है।

टोयोटा को क्यों करनी पड़ी सुजुकी की तारीफ? आइए जानते हैं...

जानकारी के मुताबिक भारत के पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में इसका 50 फीसदी कब्जा है। कंपनी ने 2020 तक 2 मिलियन यूनिट बेचने का टारगेट रखा है। पिछले वित्त वर्ष मारुति सुजुकी ने 1.5 लाख यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया था।

टोयोटा को क्यों करनी पड़ी सुजुकी की तारीफ? आइए जानते हैं...

इस बारे में टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन के सीईओ (एशिया, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका) हिरोयुकी फुकुई ने कहा, "इस तरह सुजुकी भारत की मास्टर है और टोयोटा उनसे बहुत कुछ सीख सकती है। वो टीचर हैं और हम स्टूडेंट है।

Recommended Video

2018 Suzuki Swift Sport Unveiled - DriveSpark
टोयोटा को क्यों करनी पड़ी सुजुकी की तारीफ? आइए जानते हैं...

फुकुई ने कहा की भारत में काफी उग्र प्रतिस्पर्धा है। सुजुकी भारत में लंबे समय से है और वो यहां के बाजार व ग्राहकों को अच्छी तरह समझ चुके हैं। हमने सिर्फ सहयोग की घोषणा की है, लेकिन हम एक निष्कर्ष बनाने में जल्दबाजी नहीं करेंगे। ताकि हम एक दूसरे को जान सकें कि टोयोटा क्या करना चाहती है, सुजुकी क्या करना चाहेगी।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

टोयोटा द्वारा मारूति सुजुकी तारीफ किए जाने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन जो भी अच्छा है। इससे अन्य कम्पनियों को प्रेरणा मिलेगी और वे इस गला-काट प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में भी अच्छे बिजनेस पार्टनर हो सकेगें।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #maruti suzuki
English summary
Toyota further said that Suzuki is India's "master" company and Toyota needs to learn by becoming her 'student'.
Story first published: Saturday, October 28, 2017, 17:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X