भारत में अगले तीन सालों में छः मॉडल लॉन्च करेगा होंडा, विस्तार से जानें...

मशहूर जापानी और भारत में सबसे लोकप्रिय कार निर्माता अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियों में विस्तार करने की योजना पर लगातार पर कार्य कर रहा है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

मशहूर जापानी और भारत में सबसे लोकप्रिय कार निर्माता अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियों में विस्तार करने की योजना पर लगातार पर कार्य कर रहा है। इसी योजना के तहत यह कार बनाने वाली कंपनी अगले तीन साल में भारतीय बाजार में छह नए मॉडल को लॉन्च कर सकता है।

भारत में अगले तीन सालों में छः मॉडल लॉन्च करेगा होंडा, विस्तार से जानें...

इस योजना के तहत कम्पनी का उद्देश्य देश में अपनी स्थिति को और मजबूत करना है। इसी खबर के साथ कंपनी ने यह भी साफ किया है कि उसके लॉन्च किए जाने वाले इन 6 मॉडलों में कोई भी मॉडल हाइब्रिड या इलेक्ट्रिक नहीं होगा। कम्पनी अभी इलेक्ट्रिक वाहन पर सरकार की स्पष्ट नीति का इंतजार कर रही है।

भारत में अगले तीन सालों में छः मॉडल लॉन्च करेगा होंडा, विस्तार से जानें...

इस बारे में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताकाहिरो हचिगो ने कहा कि भारत में अगले तीन साल में हम छह नए मॉडल पेश करेंगे। इसमें कोई भी बैटरी वाला वाहन शामिल नहीं है। कंपनी के यह सभी मॉडल भारत स्थित उसके दो संयंत्रों में असेंबल होंगे।

भारत में अगले तीन सालों में छः मॉडल लॉन्च करेगा होंडा, विस्तार से जानें...

फिर भी हम आपको बात दें कि कंपनी इन्हें कब पेश करेगी इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं उपलब्ध कराई गई है। जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि इनमें कोई भी हाइब्रिड वाहन या इलेक्ट्रिक वाहन शामिल नहीं है तो उन्होंने कहा इस बारे में भी जवाब दिया।

भारत में अगले तीन सालों में छः मॉडल लॉन्च करेगा होंडा, विस्तार से जानें...

उन्होंने कहा कि जब बात भारत की आती है तो हमें अभी भी नहीं पता कि हाइब्रिड श्रेणी का विस्तार होगा या कैसे इलेक्ट्रिक वाहन का बाजार बढ़ेगा इसे और समझन के लिए हमें सरकार की नीति के गहन अध्ययन की जरूरत है।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

होंडा भारत में स्थापित कम्पनी होने के बाद भी अभी अन्य वाहनों पर विचार कर रहा है जो कि उसके बिजनेस करने की गंभीरता को दर्शाता है। भारत में होंडा के नए उत्पाद पोर्टफोलियों में डब्ल्यू वीआर का नाम शामिल है। भारत में यह कार मार्च में लॉन्च हुई थी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Under this scheme, the car maker can launch six new models in the Indian market in the next three years.
Story first published: Thursday, October 26, 2017, 16:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X