ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर 28% जीएसटी रहेगी बरकरार, जानिए ऑटो दिग्गज ने क्या कहा?

जीएसटी में एक बार फिर से किए गए बदलावों के तहत ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर 28% जीएसटी बरकरार रहेगी लेकिन अन्य वस्तुओं को कम किया गया है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को एक बार फिर से जीएसटी में बदलाव की घोषणा किया जहां ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर 28 प्रतिशत कर को बरकार रखा गया है और जैसा कि उम्मीद किया जा रहा था कि वे हाईब्रिड वेहिकल पर लगने वाले 15 प्रतिशत सेस को खत्म कर देगें तो वह भी नहीं किया गया।

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर 28% जीएसटी रहेगी बरकरार, जानिए ऑटो दिग्गज ने क्या कहा?

हालांकि जीएसटी संरचना में बदलावों की घोषणा करते हुए वितत्तमंत्री ने कहा कि इस बदलाव से बाजार की भावना में सुधार करने में मदद मिलेगी। इस फैसले के बाद इकोनामिक्स टाइम्स के हवाले से हुंडई मोटर के सेल्स और मार्केटिंग विभाग के निदेशक राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि हम चाहते थे कि ऑटोमोबाइल में भी कुछ बदलाव हों।

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर 28% जीएसटी रहेगी बरकरार, जानिए ऑटो दिग्गज ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल की आवश्यकता तेजी से बढ़ रही है और खासकर कुशल और प्रभावी सार्वजनिक परिवहन की कमी है ऐसे में अगर इस मसले पर थोड़ा बहुत विचार किया होता तो अच्छा होता। फिर भी जीएसटी में बदलाव की घोषणा एक स्वागत योग्य कदम है क्योंकि कुछ वस्तुओं पर टैक्स स्लैब को कम करने के बाद उपभोक्ताओं को क्रय शक्ति बढ़ जाएगी।

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर 28% जीएसटी रहेगी बरकरार, जानिए ऑटो दिग्गज ने क्या कहा?

बता दें कि केंद्र सरकार ने कल ही जीएसटी मे बदलाव किया और चुइंग गम से लेकर चॉकलेट, सौंदर्य प्रसाधनों, विग से लेकर हाथ घड़ी तक करीब 200 उत्पादों पर कर की दरें घटा दी। इस दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी परिषद की बैठक के बाद कहा कि आम इस्तेमाल वाली 178 वस्तुओं पर कर दर को मौजूदा के 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने का फैसला किया है।

Recommended Video

[Hindi] Jeep Compass Launched In India - DriveSpark
ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर 28% जीएसटी रहेगी बरकरार, जानिए ऑटो दिग्गज ने क्या कहा?

इसी प्रकार नॉन एसी तक सभी प्रकार के रेस्तरांओं पर कर की दर पांच प्रतिशत करने का फैसला किया गया है। अभी तक गैर एसी रेस्तरां में खाने के बिल पर 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता था। एसी रेस्तरां पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत थी।

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पर 28% जीएसटी रहेगी बरकरार, जानिए ऑटो दिग्गज ने क्या कहा?

इसी तरह जीएसटी परिषद ने 28 प्रतिशत के सर्वाधिक कर दर वाले स्लैब में वस्तुओं की संख्या को घटाकर सिर्फ 50 कर दिया है जो कि पहले 228 थी। अब 28 प्रतिशत के कर स्लैब में सिर्फ लग्जरी और अहितकर वस्तुएं ही रह गई हैं। रोजमर्रा के इस्तेमाल की वस्तुओं को 18 प्रतिशत के कर स्लैब में डाल दिया गया है।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

जीएसटी में बदलावों की यह घोषणा भले ठीक हो लेकिन वास्तविकता यह है कि जिस तरह की उम्मीद किया जा रहा था सरकार इस इंडस्ट्री के लिए थोड़ी बहुत रियायत देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिर भी इस बदलाव से ग्राहकों की क्रय शक्ति में इजाफी होगा। यही इस बदलाव का प्लस पोइंट है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Union Finance Minister Arun Jaitley on Friday announced that Goods & Service Tax (GST) on automobiles will be retained at 28 percent. At the same time, the minister announced several other changes in the GST structure that will help improve the market sentiment further.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X