लोगों को किराए पर इलेक्ट्रिक कारें दिया करेगी महिन्द्रा, इस सिटी से होगी शुरूआत

देश की इकलौती इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी महिन्द्रा किराए पर कार सुविधा देगी। महिन्द्रा अपनी इस योजना को लेकर कार्य करने के मूड में है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

देश की मशहूर और प्रतिष्ठित महिन्द्रा अब लोगों के लिए किराए पर गाड़ी देने की सुविधा देने पर विचार कर रही है। इसके लिए कंपनी ने किराए पर देने वाली कार कंपनी जूमकार से साझेदारी की है। अभी यह सुविधा केवल मैसूर के लोगों के लिए होगी।

महिन्द्रा इलेक्ट्रिक व्हीकल

रिपोर्ट के मुताबिक महिन्द्रा की इस पहल के तहत अब मैसूर में लोग इलेक्ट्रिक कार को रेंट पर लेकर भी सैर कर पाएंगे। कंपनी जल्द ही यह सुविधा हैदराबाद, दिल्ली और चंडीगढ़ में भी शुरू करेगी।

बताया जा रहा है कि महिन्द्रा और जूमकार ने शहर में परिवहन को सुगम बनाने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए साझेदारी की है।

Mahindra Car Will Provide Car Facility

इस साझेदारी के तहत बंगलूरू स्थित स्टार्टअप कंपनी जूमकार महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ई2ओ प्लस की 20 यूनिट किराए पर देगी बता दें कि महिंद्रा ई2ओ प्लस की शुरुआती कीमत 5.46 लाख रूपए है, जो 8.46 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है।

Recommended Video

[Hindi] Mahindra KUV 100 NXT Launched In India - DriveSpark

कार का टॉप वैरिएंट 41 पीएस की पावर और 91 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। कार एक बार चार्ज होकर 140 किमी तक का सफर तय कर सकती है।

Mahindra Car Will Provide Car Facility

Drivespark की राय

महिन्द्रा भारत की इकलौती इलेक्ट्रिक कार निर्माता कम्पनी है और वह आगे भी अपने अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों पर कार्य कर रहा है। हालांकि यह किराए पर देने की योजना कितना रंग लाएगी । यह तो बाद में ही पता चलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The country's famous and reputed Mahindra is now considering providing car rental for people. For this, the company has partnered with the renter car company Zoomcar.
Story first published: Friday, November 17, 2017, 13:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X