मितालीराज को गिफ्ट में मिली बीएमडब्ल्यू 320डी, कीमत और खासियत जानें..

हैदराबाद के बिजनेसमैन चामुंडेश्वर नाथ ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को गिफ्ट में BMW की एक शानदार कार दी है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

वुमेन्स आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप में भारत को फाइनल तक ले जाने और उपविजेता बनाने वाली क्रिकेट मिताली राज और उनकी टीम पर इन दिनों इनामों की बरसात हो रही है।

जहां बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए हैं तो वहीं हैदाराबाद के बिजनेसमैन चामुंडेश्वर नाथ ने मिताली को BMW गिफ्ट की है।

मितालीराज को गिफ्ट में मिली बीएमडब्ल्यू 320डी, कीमत और खासियत जानें...

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कप्तान मिताली राज को इस पूरे टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए यह एक स्पेशल गिफ्ट है। बिजनेसमैन चामुंडेश्वर नाथ ने मिताली को एक चमचमाती ब्रैंड न्यू बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की।

मितालीराज को गिफ्ट में मिली बीएमडब्ल्यू 320डी, कीमत और खासियत जानें...

आपको बता दें कि चामुंडेश्वरनाथ हैदराबाद जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष हैं और वे इससे पहले वर्ष 2007 में भी मिताली को शेवरले कार भेंट कर चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को हैदराबादी खिलाड़ी को यहां पुलेला गोपीचंद अकादमी में काले रंग की बीएमडब्ल्यू 320डी कार भेंट की।

Recommended Video

Tata Nexon Review: Specs
मितालीराज को गिफ्ट में मिली बीएमडब्ल्यू 320डी, कीमत और खासियत जानें...

बीएमडब्ल्यू 320डी की शुरूआती कीमत 43.30 लाख रूपए है जो 47.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। यह कार दो डीज़ल और एक पेट्रोल वेरिएंट में उपलब्ध है और इसका मुकाबला ऑडी की ए4,मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास और जगुआर की एक्सई से है।

मितालीराज को गिफ्ट में मिली बीएमडब्ल्यू 320डी, कीमत और खासियत जानें...

गौरतलब है कि इससे पहले चामुंडेश्वर नाथ ने साल 2007 में मिताली को शेर्वोले कार गिफ्ट की थी। ये कार मिताली को सचिन तेंदुलकर के हाथों सौंपी गई। आपको जानकार हैरानी होगी कि इन वीरांगनाओं को सम्मानित करने की होड़ सी इस वक्त लग गई है।

मितालीराज को गिफ्ट में मिली बीएमडब्ल्यू 320डी, कीमत और खासियत जानें...

अभी ताजी खबर यह है कि रेलवे भी भारतीय महिला खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए रेलवे सभी खिलाड़ियों को प्रमोशन देगी। इसके अलावा कई और भी लोगों ने महिलाओं तो इनाम और सम्मान देने की कोशिश की है।

मितालीराज को गिफ्ट में मिली बीएमडब्ल्यू 320डी, कीमत और खासियत जानें...

ज्ञात रहे कि मिताली राज ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 में कुल 409 रन बनाए हैं, जो इस विश्व कप में किसी भी खिलाड़ी का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। मैच के बाद मिताली ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी में थोड़ी अनुभव की कमी थी और अंतिम ओवरों में हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए।

Drivespark की राय

Drivespark की राय

भारतीय़ लडा़के भले फाइनल में हार गए हों, लेकिन जिस तरह से उन्हें पूरे देश में सम्मान मिल रहा है इससे उनका उत्साहवर्धन जरूर होगा और वे दूसरे टूर्नामेंट में कप जीतने को उत्साहित होगीं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hyderabad's businessman Chamundeshwar Nath has given a fantastic BMW car to the Indian women's cricket team captain Mitali Raj.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X