ऑटो एक्सपो-2018 की तारीखों का खुलासा, 1200 से ज्यादा ऑटो कम्पनियां होगी शामिल

ऑटो एक्स्पो 2018 तारीखें प्रगट हो गई हैं। ऑटो इंडस्ट्री की यह बड़ी घटना 8फरवरी से ग्रेटर नोएडा में शुरू होने जा रहा है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

भारत के सबसे बड़ा ऑटो शो अब आपसे कुछ ही महीनें दूसर है। खबरों के मुताबिक ऑटोमोटिव उद्योग में घटित होने वाला यह बहुप्रतीक्षित आयोजन फरवरी 2018 के दूसरे सप्ताह में शुरू हो जाएगा। इस वर्ष का यह मोटर शो ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 9 से 14 फरवरी, 2018 फरवरी तक होने वाला है।

ऑटो एक्सपो2018 की तारीखों का खुलासा, 1200 से ज्यादा ऑटो कम्पनियां होगी शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक इस मोटर शो के साथ विभिन्न कम्पोनमेंट का प्रदर्शन 8-11 फरवरी, 2018 में नई दिल्ली के प्रगति मैदान आयोजित किया जाएगा। बता दें कि इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआइएएम), भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और ऑटोमोटिव कम्प्लेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए) द्वारा संयुक्त रूप से ऑटो एक्सपो आयोजित करवाए जाते हैं।

ऑटो एक्सपो2018 की तारीखों का खुलासा, 1200 से ज्यादा ऑटो कम्पनियां होगी शामिल

फरवरी में होने वाले इस ऑटो एक्स्पो में सभी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों की 1485 प्रदर्शनियां और लॉन्चिंग होगी साथ में कई रोमांचक डिस्प्ले के साथ 185,000 वर्ग मीटर में विभिन्न गाड़ियों का प्रदर्शन किया जाएगा। हाल में इस विशेष एरिए के अलावा इनोवेशन जोन, डेस्टिनेशन जोन, स्मार्ट मोबिलिटी जोन और कॉम्पटिशन जोन बनाया जाएगा।

कहां मिलेगा टिकट

कहां मिलेगा टिकट

ऑटो एक्स्पो - मोटर शो 2018 के लिए टिकट BookMyShow.com पर आईईएमएल- ग्रेटर नोएडा और दिल्ली एनसीआर के चुनिंदा मैट्रो स्टेशनों पर विशेष रूप से उपलब्ध होगा। कम्पोन्मेंट की प्रदर्शनी 60,000 वर्ग मीटर में फैला होगा।

ऑटो एक्सपो2018 की तारीखों का खुलासा, 1200 से ज्यादा ऑटो कम्पनियां होगी शामिल

इस प्रदर्शनी में 1200 से अधिक कंपनियों चीन, कनाडा, जर्मनी, जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन की ऑटोमोटिव कम्पनियों के वाहन शामिल होंगे। इस आयोजन को लेकर महानिदेशक विष्णु माथुर का कहना है कि आयोजन में कई कंपनियों के अत्याधुनिक घटकों और तकनीकों का प्रदर्शन किया जाएगा।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

ऑटो एक्सपो - द मोटर शो 2018 का उद्देश्य ऑटोमोटिव उपलब्धियों का जश्न मनाना होता है। इस आयोजन के जरिए मेहमानों को के लिए भी उनकी पसंदीदा वाहन के लिए अवसर प्रदान किया जाता है। 2018 ऑटो एक्सपो भारत से और दुनिया भर में अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने वाली प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां होंगी।

ऑटो एक्सपो2018 की तारीखों का खुलासा, 1200 से ज्यादा ऑटो कम्पनियां होगी शामिल

यहां पर कम्पनियां अपनी ज्यादा उम्मीद वाली कार और बाइक की शुरुआत करेंगे। इस मोटर शो में इस साल अगली जनरेशन की स्विफ्ट को भी लॉन्च किया जाएगा। तो तैय़ार रहिए। ऑटो की एक अलग दुनिया में इन्ट्री मारने के लिए।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #delhi auto expo
English summary
Auto Expo, the biggest auto show and much-awaited event of the automotive industry in India, kick-starts in the second week of February 2018. The Motor Show is scheduled from February 9-14, 2018 at India Expo Mart in Greater Noida, while Components Show will be held at the Pragati Maidan, New Delhi from February 8-11, 2018.
Story first published: Tuesday, September 26, 2017, 11:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X