ऑडी की e-Tron Quattro की बुकिंग हुई शुरू, जानिए इस All-Electric SUV की खास बातें

ऑडी ने अपनी ई-ट्रॉन ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी बुकिंग की शुरू कर दी है। आप इस संबंध में ज्यादा जानने के लिए यह स्टोरी पढ़े।

By Deepak Pandey

ऐसे वक्त में जब चीन अपने इलेक्ट्रिक वाहन बाजार की अगुवाई कर रहा है और कई देशी विदेशी कंपनियां नए बिजली के वाहनों को लॉन्च करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। वहीं नॉर्वे में दुनिया के किसी अन्य देश की तुलना में बिजली से चलने वाली नई कारों को बजट में खरीद सकते हैं।

ऑडी की e-Tron Quattro की बुकिंग हुई शुरू, जानिए इस All-Electric SUV की खास बातें

इसलिए ऑडी ने अपनी नई आल इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-ट्रोन क्वाट्रो के लिए नॉर्वे देश को चुना है। आपको बता दें कि इस एसयूवी को आप 24 अप्रैल 2017 से नॉर्वेजियन ऑडी के जरिए बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 20,000 क्रोनर यानि लगभग 1.85 लाख रुपये जमा करने पड़ेगें।

ऑडी की e-Tron Quattro की बुकिंग हुई शुरू, जानिए इस All-Electric SUV की खास बातें

ऑडी नॉर्वे ने अपने एक बयान में कहा है कि इलेक्ट्रिक ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक कांसेप्ट की लॉन्चिंग के साथ पूर्ण आकार के एसयूवी ऑडी ई-ट्रॉन क्वाट्रो के लिए कार्य कर रही है। नार्वे के मार्केट में यह एसयूवी रिजर्वेशन के तहत अगले साल उत्पादित होने के लिए तैयार है।

ऑडी की e-Tron Quattro की बुकिंग हुई शुरू, जानिए इस All-Electric SUV की खास बातें

बता दें कि ऑडी ने 2017 के शंघाई ऑटो शो में अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक की लॉन्चिंग टेस्ला एक्स के खिलाफ किया। ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक हालांकि 2019 तक खरीदारों के लिए उपलब्ध होगा।

ऑडी की e-Tron Quattro की बुकिंग हुई शुरू, जानिए इस All-Electric SUV की खास बातें

ऑडी का कहना है कि यह नई क्रॉसओवर 95-केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 500-किमी की दूरी को तय करने के लिए सक्षम होगा। यह ऑडी Q5 और Q7 के बीच का स्तर हो सकता है।

ऑडी की e-Tron Quattro की बुकिंग हुई शुरू, जानिए इस All-Electric SUV की खास बातें

कम्पनी ने ई-ट्रॉन में 433 बीएचपी के एक इलेक्ट्रिक मोटर और 800 एनएम टोक़ का दावा किया है। यह चारों पहियों को बिजली भेजने का कार्य करता है।

ऑडी की e-Tron Quattro की बुकिंग हुई शुरू, जानिए इस All-Electric SUV की खास बातें

टेस्ला मॉडल एक्स 75-, 9 0 या 100-केडब्ल्यूएच की बैटरी के साथ उपलब्ध होता है, जिसमें 465 किमी (100 डी स्पेस में) की सीमा होती है जबकि ऑडी कम बिजली से भी आगे बढ सकता है। ऑडी ई-ट्रोन मॉडल एक्स की तुलना में दोनों और ऊंचाई में छोटा लेकिन व्यापक होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ऑडी #audi
English summary
While China is spearheading its electric vehicle market with automakers making a beeline to launch new electric vehicles in the country, Norwegians purchase more electric cars as a percentage of total new car sales compared to any other country in the world.
Story first published: Monday, April 24, 2017, 17:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X