नैनो को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर टाटा मोटर्स ने दिया यह जवाब

पिछले कई चुनाव प्रचारों में राहुल गांधी ने टाटा नैनो को लेकर सरकार पर आरोप लगाए। इसके बाद टाटा नैनो के अधिकारियों ने जवाब दिया है। आइए जानते हैं क्या जवाब दिया है।

By Deepak Pandey

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों गुजरात चुनाव के प्रचार के दौरान टाटा नैनो को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है।

जहां अब गुजरात सरकार द्वारा टाटा मोटर्स को 33000 करोड़ रुपये के अनुचित लाभ पहुंचाने के राहुल गांधी के आरोप पर चुप्पी तोड़ते हुए कंपनी ने कहा कि उसे 584.8 करोड़ का कर्ज मिला था, अनुदान नहीं है।

नैनो को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर टाटा मोटर्स ने दिया यह जवाब

आपको बता दें कि गुजरात चुनाव प्रचार में राहुल गांधी रैली दर रैली नरेंद्र मोदी पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने टाटा को साणंद में नैनो प्लांट के लिए 33000 करोड़ रुपये दे दिए जिस पर चुप्पी तोड़ते हुए टाटा नैनो के अधिकारियों ने अपना पक्ष रखा है।

नैनो को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर टाटा मोटर्स ने दिया यह जवाब

टाटा मोटर्स ने जारी किए गए एक बयान में कहा कि गुजरात सरकार के निवेशक हितैषी माहौल से कंपनी साणंद में प्लांट लगाने को उत्साहित हुई थी। कंपनी का कहना है कि उसने दूरदृष्टि दिखाते देते हुए वहां ऑटोमोटिव हब बनाना चाहती है, ताकि गुजरात भारत की समृद्धि में अपना योगदान कर सके।

नैनो को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर टाटा मोटर्स ने दिया यह जवाब

कंपनी ने आगे कहा कि गुजरात सरकार ने कंपनी को जो पैकेज दिया वह लोन के तौर पर था, न कि अनुदान और उसे करार के तहत चुकाया जा रहा है। साथ ही कहा गया है कि उसे जो कर्ज मिला है, वह कंपनी के टैक्स के पैसे से न कि जनता के पैसे से मिला है। इसलिए इस मामले को तुल देना बेमानी है।

Recommended Video

टाटा नेक्सन रिव्यू | Tata Nexon Review - Specs
DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

टाटा ने राहुल के आरोपों का जवाब दे दिया है। इसके पहले भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने भी नैनो को लेकर राहुल के आरोपों का जवाब दिया है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा राहुल का अगला कदम क्या होगा?

Most Read Articles

Hindi
English summary
Breaking its silence overCongress vice president Rahul Gandhi's charge that the BJP-led Gujarat government extended undue favours of Rs 33,000 crore to it for car manufacturing facility at Sanand, Tata Motors today said it got Rs 584.8 crore as loan, and not grant.
Story first published: Friday, December 1, 2017, 12:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X