11 हजार बुकिंग के साथ नई मारूति सुजुकी एस-क्रॉस को मिला शानदार रिस्पांस

नई एस-क्रॉस को कम्पनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। जहां इसे बकिंग शुरू होने के 45 दिनों के अंदर 11 हजार लोगों ने बुक करा ली है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

अभी 1 अक्टूबर को ही मारूति सुजुकी ने भारत में अपने सब कॉम्पैक्ट एस-क्रॉस के फेसलिफ्ट एडिशन को लॉन्च किय़ा था और अब खबरें आ रही है कि इस नई एसयूवी को ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिला है।

रिपोर्ट के मुताबिक एस-क्रॉस को 45 दिनों के अंदर करीब 11 हजार बुकिंग मिला है। इस कार के फीचर्स ग्राहकों को लुभाने में कामयाब रहे। कम्पनी का दावा है कि करीब 250 ग्राहक एक दिन में इसे बुक करवा रहे हैं।

11 बुकिंग के साथ नई मारूति सुजुकी एस-क्रॉस को मिला शानदार रिस्पांस

बता दें कि नई कार की शुरूआती कीमत दिल्ली के एक्स-शोरूम के हिसाब से 8.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। कार का सबसे महंगा वैरिएंट एल्फा वैरिएंट है जिसकी कीमत 11.29 लाख रुपए है। इसका टॉप एंड वैरिएंट का इंजन पुराने मॉडल के इंजन से कम है। इसलिए इसकी कीमत भी कम रखी गई है।

11 बुकिंग के साथ नई मारूति सुजुकी एस-क्रॉस को मिला शानदार रिस्पांस

इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर और होंडा BR-V से है जो कि 25.1kmpl का माइलेज देती है। इससे पहले मारूति सुजुकी एस-क्रॉस को सिग्मा, डेल्टा, जीटा और अल्फा के चार वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह नई क्रॉसओवर Nexa प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से पुनः बेची जानी शुरू है।

11 बुकिंग के साथ नई मारूति सुजुकी एस-क्रॉस को मिला शानदार रिस्पांस

सुविधाओं की बात करें तो नई क्रॉसओवर एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, पियानो ब्लैक सेंटर पैनल और चमड़े के साथ टचस्क्रीन इंफोकनमेंट सिस्टम से लैस है। यह क्रॉसओवर एक 1.3-लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन से 89 बीएचपी पर 200 एनएम के टॉर्क का उत्पादन करता है।

Recommended Video

[Hindi] Mahindra KUV 100 NXT Launched In India - DriveSpark
11 बुकिंग के साथ नई मारूति सुजुकी एस-क्रॉस को मिला शानदार रिस्पांस

नई कार के इंजन में मारुति सुजुकी के स्मार्ट हाइब्रिड (एसएचवीएस) प्रौद्योगिकी को स्टॉप आन, टॉर्क हेल्प, ब्रेक इनेर्जी रीजनरेशन सिस्टम और गियरशाफ्ट सूचक भी लगाया गया है जो कि 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। मारुति सुजुकी ने 1.6 लीटर इंजन बंद कर दिया है।

11 बुकिंग के साथ नई मारूति सुजुकी एस-क्रॉस को मिला शानदार रिस्पांस

नई एस-क्रॉस की सुरक्षा सुविधाओं में दोहरी एयरबैग, ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ एबीएस (एंट्री लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और आईओएसआईएफआईआईक्स बाल सीट माउंट शामिल हैं, जो कि वेरिएंट के मानक उपकरण के रूप में दी गई हैं।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

बिक्री की बात करें या सेवा की या फिर और किसी की। भारत में मारूति को टक्कर देना फिलहाल किसी कम्पनी के लिए आसान नहीं है। अक्टबूर की बिक्री के आकड़ों को भी देखा जाए तो मारूति सुजुकी का हर कहीं वर्चस्व नजर आता दिखाई पड़ता है। इसलिए एस-क्रॉस को लेकर कम्पनी को मिला यह फीडबैक इसकी विश्वसीयनता को और भी मजबूत करता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #maruti suzuki
English summary
The S-cross has more than 11,000 bookings within 45 days. The features of this car managed to entice customers. The company claims that around 250 customers are booking it in one day.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X