अद्भुत : पानी पर चल सकता है 3 हजार पाउंंड वाला यह रूसी व्‍हीकल !

By Praveen

क्या आपने कभी किसी व्हीकल के पानी पर चलने की कल्पना की है? अगर की है तो आपकी यह कल्पना सच साबित कर दिखाई है रूस के कुछ लोगों ने। इन्होंने 'द शर्प' नाम से एक ऐसा अद्भुत व्हीकल तैयार किया है जो किसी भी विषम परिस्थिति से निबट सकता है।

The sherp

इसे न तो पानी रोक सकता है और न ही कोई और अवरोध। इस तरह का यह दुनिया का एकमात्र व्हीकल है। खास बात यह है कि इसकी कीमत 70 हजार डॉलर से भी कम है। यह एक खिलौने की तरह दिखता है। इसकी बनावट अनूठी है और इसमें बड़े पहियों का इस्तेमाल किया गया है। इसका वजन तकरीबन 3 हजार पाउंड्स है।

44 हॉर्सपॉवर की पॉवर जेनरेट करने वाला 1.5 लीटर कुबोटा डीजल इंजन इसमें लगा है। हालांकि, स्पीड के मामले में यह बहुत तेज नहीं है। फिर भी, किसी आपात स्थिति में हर तरह के अवरोधों से आपको बचाने के लिए यह सक्षम है। पानी में यह 3.7 एमपीएच की स्पीड से चल सकता है। इसमें 15.3 गैलन का फ्यूल टैंक दिया गया है।

ड्राइवस्पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें :

Most Read Articles

Hindi
Read more on #four wheeler
English summary
Worlds most unique russian vehicle the sherp is here.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X