मारूति, हुंडई, रेनो, महिंद्रा की कारें हुईं थी फेल लेकिन फॉक्‍सवेगन की इस कार को मिले 5 स्‍टार !

हाल ही में रेनो क्विड, हुंडई इयॉन, मारूति सुज़ुकी सेलेरियो और ईको के अलावा स्कॉर्पियो को ग्लोबल क्रैश टेस्ट में उतारा गया था, जिसमें इन सभी कारों ने निराश किया था। इन सभी को जीरो रेटिंग मिली। इस बीच एक ऐसी कार भी है जिसने 5-स्टार रेटिंग हासिल कर एक अच्छी खबर दी है। हम जिक्र कर रहे हैं फॉक्सवेगन वेंटो का।

मारूति, हुंडई, रेनो, महिंद्रा की कारें हुईं थी फेल लेकिन फॉक्‍सवेगन की इस कार को मिले 5 स्‍टार !

इस एनसीपी क्रैश टेस्‍ट मेंं वेंटो के 1.2 लीटर टीएसआई वेरिएंट को उतारा गया था। जहां पहले इसे 4-स्टार रेटिंग मिली थी। बाद में वेंटो के इस वेरिएंट में इलेक्ट्रिॉनिक स्टैबिलाइजेशन प्रोग्राम (ईएसपी) फीचर शामिल किया गया। इसके बाद एशियन एनसीपी ने इसकी सुरक्षा रेटिंग को 5-स्टार में अपग्रेड कर दिया है।

मारूति, हुंडई, रेनो, महिंद्रा की कारें हुईं थी फेल लेकिन फॉक्‍सवेगन की इस कार को मिले 5 स्‍टार !

फॉक्‍सवेगन वेंटो की पाॅवर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फॉक्सवेगन वेंटो को फिलहाल दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन में उतारा गया है। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का टीएसआई और 1.6 लीटर का एमपीआई इंजन दिया गया है।

मारूति, हुंडई, रेनो, महिंद्रा की कारें हुईं थी फेल लेकिन फॉक्‍सवेगन की इस कार को मिले 5 स्‍टार !

इस कार के डीज़ल वर्जन में 1.5 लीटर का टीडीआई इंजन लगा है।

मारूति, हुंडई, रेनो, महिंद्रा की कारें हुईं थी फेल लेकिन फॉक्‍सवेगन की इस कार को मिले 5 स्‍टार !

इसमें एक स्‍पेशल फीचर दिया गया है। मिररलिंक की मदद से एंड्रॉइड स्मार्टफोन को कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम से कनेक्ट कर सकते हैं।

मारूति, हुंडई, रेनो, महिंद्रा की कारें हुईं थी फेल लेकिन फॉक्‍सवेगन की इस कार को मिले 5 स्‍टार !

फॉक्सवेगन वेंटो को कंपनी ने हाल ही अपडेट भी किया। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मिररलिंक कनेक्टिविटी, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और रेन सेंसिंग वाइपर दिए गए हैं।

मारूति, हुंडई, रेनो, महिंद्रा की कारें हुईं थी फेल लेकिन फॉक्‍सवेगन की इस कार को मिले 5 स्‍टार !

कुछ यूं दिखता है फॉसवेगन वेंटो का साइड प्रोफाइल। इस कार के बारे में आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी बता सकते हैं।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen recently launched the Vento into the Malaysian market. Prior to the sedan being sold it was subjected to crash tests by ASEAN NCAP. The Vento will be replacing the Polo sedan, however, the structure and safety equipment remains the same.
Story first published: Friday, May 20, 2016, 11:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X