फॉक्‍सवैगन आमियाे जून 2016 तक हो सकती है लॉन्‍च, दिल्‍ली ऑाटो एक्‍सपो में हो चुका है डेब्‍यू

By Praveen

फॉक्सवैगन की बहुप्रतीक्षित सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान 'आमियो' को जून में भारत में लॉन्च कर स​कती है। कंपनी ने अपनी इस पहले सेडान को दिल्ली आॅटो एक्सपो - 2016 में प्रदर्शित किया था।

फॉक्‍सवैगन आमियो : ये है कंपनी की पहली सेडान

Volkswagen Ameo को कंपनी के चाकन प्लांट में तैयार किया गया है। कंपनी की ये पहली कार है जिसे 80 फीसदी भारत में तैयार किया गया है।

फॉक्‍सवैगन आमियो : ये है कंपनी की पहली सेडान

इस कार की ग्लोबल डेब्यू के दौरान कंपनी ने ये भी ऐलान किया कि अगले 15 महीने में Volkswagen, Ameo सहित चार नई गाड़ियों को भारत में लॉन्च करेगी।

फॉक्‍सवैगन आमियो : ये है कंपनी की पहली सेडान

Volkswagen Ameo को मशहूर हैचबैक Polo के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

फॉक्‍सवैगन आमियो : ये है कंपनी की पहली सेडान

गाड़ी 1.2-लीटर MPI पेट्रोल और 1.5-लीटर डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। इसके अलावा गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स लगा होगा।

फॉक्‍सवैगन आमियो : ये है कंपनी की पहली सेडान

Volkswagen Ameo के फ्रंट पर नज़र डालें तो ये कार Polo की तरह ही नज़र आती है। लेकिन Ameo में नया हेडलैंप, स्पोर्टी बंपर, हॉरिजॉन्टल फॉग लैंप, चौड़े एयर डैम लगाया गया है।

फॉक्‍सवैगन आमियो : ये है कंपनी की पहली सेडान

इसके अलावा कार की साइड प्रोफाइल काफी हद तक Vento से मेल खाती है।

फॉक्‍सवैगन आमियो : ये है कंपनी की पहली सेडान

एक्सटीरियर की तरह ही कार का इंटीरियर भी Polo से काफी मेल खाता है। गाड़ी में प्रीमियम क्वालिटी मैटरियल का इस्तेमाल और स्टाइल और कंफर्ट का खास ख्याल रखा गया है।

फॉक्‍सवैगन आमियो : ये है कंपनी की पहली सेडान

इसके अलावा लेदर लगा मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी लगा है।

फॉक्‍सवैगन आमियो : ये है कंपनी की पहली सेडान

Volkswagen Ameo में रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है।

फॉक्‍सवैगन आमियो : ये है कंपनी की पहली सेडान

सेफ्टी फीचर की बात करें तो गाड़ी में डुअल एयरबैग, ABS, रियर व्यू कैमरा, पार्किंग सेंसर, लेन चेंज इंडिकेटर, इलेक्ट्रॉनिक एंटी-थेफ्ट इंमोबिलाइज़र और डिफॉगर को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
English summary
Volkswagen Ameo sub-compact sedan that made its public debut at the Delhi Auto Expo in early February, will be launched in the country in June 2016 . The German carmaker also showcased the VW Tiguan SUV and Passat GTE at the Motor Show. For people not in the know, the sub-4 metre sedan was shown to media on 2nd February at an event in Delhi. Speaking to a media publication, Volkswagen India has confirmed that the company will update the existing 1.5-litre TDI engine for achieving better fuel efficiency, and extra power and torque figures. While the fuel efficiency could be improved by 7%, the power and torque outputs might be increased by 2bhp and 10Nm respectively.
Story first published: Friday, April 1, 2016, 13:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X