टाटा का नया एसयूवी क्यू 501 जैगुआर की मदद से बन रहा है, 2018 तक हो सकता है लॉन्च

टाटा मोटर्स नए प्रॉडक्ट के निर्माण पर काफी जोर दे रहा है। जैगुआर लैंडरोवर के साथ एसोसिएशन होने के बाद अब नई एसयूवी बनाने पर कंपनी का ज़ोर रहेगा। टाटा मोटर्स का नया एसयूवी क्यू501 लैंडरोवर के डिस्कवरी स्पोर्ट पर आधारित है और इसे अमरीका में टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। यह नया एसयूवी टाटा मोटर्स 2018 में लॉन्च कर सकता है।

टाटा मोटर्स नए प्रॉडक्ट के निर्माण पर काफी जोर दे रहा है। जैगुआर लैंडरोवर के साथ एसोसिएशन होने के बाद अब नई एसयूवी बनाने पर कंपनी का ज़ोर रहेगा।

टाटा क्यू501 काफी हद तक डिस्कवरी स्पोर्ट से मिलती-जुलती होगी। एक्सटीरियर की बात करें तो टाटा का यह एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट से अलग होगा।

टाटा टोयोटा Fortuner और एंडेवर से टक्कर करेगी। टाटा Q501 में 2 लीटर मल्टीजेट II डीजल इंजन लगा है जो किे फिएट से बनाया गया है। यह 170 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है।

इसमें लगने वाला गियरबॉक्स आॅटोमैटिक व मैनुअल मोड में आएगा।इसके बेस वैरिएंट में 2 व्हील ड्राइव सिस्टम लगा होगा और टॉप वैरिएंट आल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आएगा।

टाटा क्यू 501 की कीमत 30 लाख से 35 लाख के बीच हो सकती है। टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में Q501 टाटा सफारी और टाटा हेक्सा से आगे रहेगी। टाटा डिस्कवरी स्पोर्ट के एल550 प्लेटफॉर्म पर बना रही है।

सोर्स : टीम बीएचपी

Most Read Articles

Hindi
Read more on #tata motors
English summary
Tata Motors has been on the overdrive in building on new products. Now with the association with Jaguar Land Rover, the auto major was expected to use their expertise to build new SUVs.
Story first published: Wednesday, July 27, 2016, 17:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X