2017 ह्युंडई इलैंट्रा की भारत में जारी है टेस्टिंग, काफी मजबूत स्टील से बनी है यह कार

2017 ह्युंडई इलैंट्रा का भारत में बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। फिलहाल, भारत में इस कार की टेस्टिंग चल रही है। बीते दिनों टेस्टिंग के दौरान इस कार की कुछ तस्वीरें कैमरे में कैद की गईं। हालांकि, कैमरे में कैद की गई कार को पर्दे से ढका गया था ताकि इसकी पहचान को छुपाया जा सके। जुलाई के बाद घट जाएगा मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा का वेटिंग पीरियड, ग्राहकों का अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स

2017 ह्युंडई इलैंट्रा की भारत में जारी है टेस्टिंग

पर्दे से ढके होने के कारण कार की डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई। लेकिन, खबरों के मुताबिक इस कार में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 2017 ह्युंडई इलैंट्रा को 53 फीसदी एडवांस हाई स्ट्रेंथ स्टील से तैयार किया गया है। कार की लंबाई 4610mm, चौड़ाई 1800mm, ऊंचाई 1450mm और व्हीलबेस 2700mm का है। नई कार मौजूदा मॉडल के मुकाबले 20mm ज्यादा लंबी और 25mm ज्यादा चौड़ी है। TOP 5 : 40 हज़ार तक की कीमत में ये हैं 2016 की बेस्‍ट इंडियन बजट बाइक्‍स

स्टाइलिंग के मामले में इस कार में बड़ा मेकओवर देखने को मिलेगा। कार में बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल, प्रोजेक्टर लाइट के साथ स्वेप्टबैक हेडलैंप, मस्क्यूलर फ्रंट बंपर और एलईडी डे-टाइम रनिंग हेडलाइट लगाया गया है। कार की रियर प्रोफाइल में भी कई बदलाव किए गए हैं जिसमें नया एलईडी टेललैंप और नया बंपर शामिल है।

2017 ह्युंडई इलैंट्रा की भारत में जारी है टेस्टिंग

स्पाई इमेज में कार की केबिन के बारे में ज्यादा जानकारी साफ नहीं हो पा रही है। लेकिन, हमने जिस कार का रिव्यू किया था उसके मुताबिक नई इलैंट्रा की केबिन में काफी कुछ नया किया गया है। कार के टॉप मॉडल में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन और एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, म्यूजिक प्लेयर, ऑक्स-इन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी कई सुविधाएं होंगी। कार की सीट को पहले के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम और आरामदायक बनाया गया है। हार्ली डेविडसन की यह है 1802 सीसी इंजन वाली दमदार बाइक सॉफ्टेल स्लिम एस, जा‍निए इसकी खूबियां

2017 ह्युंडई इलैंट्रा में 1.6-लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन लगा होगा। कंपनी इस कार में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का
ऑप्शन भी दे सकती है। कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

स्पाई इमेज सोर्स: सागर ठाकुर

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहांं पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #हुंडई
English summary
The upcoming Hyundai Elantra has been spied testing yet again on India roads. The Elantra is expected to launch in India later this year, almost a year after it made its debut in South Korea.
Story first published: Tuesday, June 28, 2016, 18:27 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X