होंडा की नई जेनरेशन कार सीआर-वी जल्‍द करेगी भारत में डेब्‍यू, ज‍ानिए प्रमुख बदलावों के बारे में

नई जेनरेशन होंडा सीआर-वी को टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर स्‍पॉट किया गया है। यह कार 2017 में भारत में डेब्‍यू करेगी। यह नई होंडा सीआर-वी करंट जेनरेशन सीआर-वी के साथ टेस्‍ट की जा रही थी। 2017 तक इन 3 हैवी कारों के साथ आ रही है टोयोटा, जानिए तीनों के नाम, फीचर्स और कीमत

Honda CR V

नेक्‍स्‍ट जेनरेशन एसयूवी पुराने मॉडल के मुकाबले ज्‍यादा बड़ी है। होंडा अपने इस एसयूवी को बड़ा और प्रीमियम प्रॉडक्‍ट की तरह प्‍लेस करना चाहती है।

इसकी डिज़ायन की बात करें तो नई सीआर-वी मौजूद एसयूवी से अलग दिखती है। इसके फ्रंट लुक को बदला गया है और इसके फ्रंट बम्‍पर में बड़ा बदलाव किया गया है।

इसमें छोटा एयर डैम दिया गया है औ छोटी फॉग लैम्‍प्‍स लगी हैं। ड्राइवर और आगे के पैसेंजर केे ऊपर एक सनरूफ भी जोड़ी गई है।

इसके पिछले हिस्‍से में देखें तो काफी बदलाव हैं। इसकी वर्टिकल टेललाइट कन्‍वेंशनल लुक से अलग हैं और इन्‍हेंं एंगुलर शेप दिया गया है। सीआर-वी के इंटीरियर्स की बात करें तो इसे एचआर-वी क्रॉसओवर से लिया गया है।

होंडा से उम्‍मीद है कि यह नए एसयूवी को ज्‍यादा स्‍पेस के साथ लाएगी जिसमें कम से कम 7 लोग बैठ सकेंगे।

नई सीअार-वी 1.6-litre पेट्रोल और 1.5-litre डीज़ल इंजन के साथ आ सकती है। ये इंजन एचआर-वी क्रॉसओवर से लिया गया है।

Image Source

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

  • भारतीय आॅटो बाज़ार में आएगी चीन की यह मशहूर कार कंपनी, एसयूवी सेगमेंट की कारों पर फोकस
  • 2017 तक इन 3 हैवी कारों के साथ आ रही है टोयोटा, जानिए तीनों के नाम, फीचर्स और कीमत
  • जापान की वीडियो गेममेकर कंपनी DeNA करेगी कमाल, बनाएगी पूरी तरह ड्राइवलेस बस !
Most Read Articles

Hindi
Read more on #honda
English summary
The next-generation Honda CR-V has been spotted testing with a current-generation car ahead of its launch in 2017. The new mid-sized SUV will be a larger and more premium product than the outgoing CR-V, giving more space in Honda's range for the HR-V crossover, which slots in just below it.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X