जानिए 2016 में आने वाली नई टोयोटा फॉर्च्‍युनर की कुछ प्रमुख खासियतों के बारे में

टोयोटा इस साल के अंत में भारत में अपनी सेकेंड जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्‍युनर को लॉन्‍च करने वाली है। फॉर्च्‍युनर अपनी तरह की एकलौती एसयूवी है जो पिछले कई वर्षों से अपने सेगमेंट में टॉप पोजीशन को बनाए हुए है। हालांकि, इसका इंटीरियर इम्‍प्रेसिव नहीं है फिर भी रोड पर इसकी पकड़ और कम्‍फर्ट इसे यूनीक एसयूवी बनाती हैं। इस सेगमेंट में फॉर्च्‍युनर के मुकाबले में फोर्ड की एंडीवर और शेर्व्‍ले की ट्रेलब्‍लेजर है।

टफ एसयूवी

टफ एसयूवी

पहली जेनरेशन की टोयोटा फॉर्च्‍युनर के मुकाबले दूसरी जेनरेशन में काफी बदलाव किए गए हैं। लैडर फ्रेम चेसिस को अपग्रेड किया गया है।

लेक्‍सस या टोयोटा

लेक्‍सस या टोयोटा

न्‍यू टोयोटा फॉर्च्‍युनर का डिजाइन और लुक देखकर आपको लेक्‍सस की झलक नजर आएगी। इसका ग्रिल डिजाइन, वी शेप का क्रोम बैंड और रियर विंडो लाइन बिलकुल नए तरह का है।

जानिए नई टोयोटा फॉर्च्‍युनर की प्रमुख खासियतों के बारे में

पहली टोयोटा फॉर्च्‍युनर का इंटीरियर इम्‍प्रेसिव नहीं था। लेकिन इस बार इसके इंटीरियर में लैदर का काफी उपयोग किया गया है। डैशबोर्ड पर क्रोम उपयोग किया गया है।

जानिए नई टोयोटा फॉर्च्‍युनर की प्रमुख खासियतों के बारे में

टच स्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम लगाया गया है। मॉडर्न इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर तथा स्‍टोरेज दिया गया है। सीट्स काफी कम्‍फरटेबल तथा एडिशनल विड्थ के साथ बनाई गई हैं।

नया इंजन

नया इंजन

टोयोटा ने फॉर्च्‍युनर के लिए नया 177 एची का 2.8-लीटर डीजल इंजन बनाया है। यह मौजूदा 3.0-लीटर इंजन से छोटा है, लेकिन ज्‍यादा पावर देता है।

जानिए नई टोयोटा फॉर्च्‍युनर की प्रमुख खासियतों के बारे में

इसमें 6 स्‍पीड का मैनुअल या फिर 6 स्‍पीड का ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स दिया जा सकता है। न्‍यू टोयोटा फॉर्च्‍युनर की लॉन्चिंग के बाद कंपनी 150एचपी का 2.4-लीटर डीजल इंजन भी लॉन्‍च करेगी।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #टोयोटा
English summary
Know about some special Features of Second gen toyota fortuner 2016.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X