मेक इन इंडिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रीब्यूटर कंपनी बनी निसान, जून में एक्सपोर्ट कीं सबसे ज़्यादा कारें

निसान इंडिया कई वाहनों को भारत में ही निर्मित करती है और उन्हें इंटरनेशनल मार्केट के लिए एक्सपोर्ट करती है। 2016 के दौरान, निसान इं​डिया ने माइक्रा की कुल 6,807 कारें एक्सपोर्ट करने में सफलता पाई है।

Export, Nissan, Nissan India, Nissan Micra, Hatchback, Nissan Cars, Four Wheelers

जापानी आॅटोमोबाइल निर्माता कंपनी इसके साथ ही भारत से कारें एक्सपोर्ट करने वाली इस साल की नंबर 1 कंपनी बन गई है।

अबतक, निसान इंडिया ने 6 लाख 20 हज़ार से भी अधिक वाहन एक्सपोर्ट किए हैं। निसान ने भारत में 2010 से कारें बनाना शुरू किया था। अब यह कंपनी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए कैंपेन 'मेक इन इंडिया' की सबसे बड़ी कॉन्ट्रीब्यूटर है।

फिलहाल, निसान इंडिया माइक्रा को यूके, इटली, स्विटज़रलैंड और जर्मनी में एक्सपोर्ट करती है। निसान माइक्रा यूरोप में एशियन कार ब्रांड में से कार बेचने वाली नंबर 1 कंपनी बन गई है।

निसान ने एक्सपोर्ट करने वाली सभी कारों को अपने चेन्नई स्थित ओरागदम प्लांट में तैयार किया था।

भारत में निसान दो मॉडल्स माइक्रा और माइक्रा एक्टिव आॅफर करती है। माइक्रा एक्टिव की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है 4 लाख 56 हज़ार रुपए। जबकि नई निसान माइक्रा की दिल्ली एकस शोरूम कीमत है 5 लाख 99 हज़ार रुपए।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #nissan
English summary
Nissan India makes several vehicles locally and exports them to international markets. During June 2016, Nissan India managed to export 6,807 units of the Micra. The Japanese-based automobile manufacturer was the number one exporter from India.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X