PICS : अल्टो 800 के अपडेटेड फेसलिफ्ट वर्जन की तस्वीरें हुईं लीक, जल्द आएगी भारतीय बाज़ार में

देश की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक मारूति सुजुकी अल्टो 800 का नए अपडेटेड फेसलिफ्ट मॉडल की तस्वीरें लीक हो गई हैं। इसके भारत में जल्द ही लॉन्च होने के आसार हैं। Test Drive Review : टीवीएस विक्‍टर की यह नई बाइक आपके लिए बेस्‍ट कम्‍यूटर बाइक हो सकती है

अपफ्रंट लुक में बदलाव

अपफ्रंट लुक में बदलाव

इस नई कार में पुरानी अल्टो 800 के मुकाबले कुछ ही बदलाव नजर आ रहे हैं। ये सभी बदलाव मारूति सुजुकी ने कार के अपफ्रंट लुक में किए हैं।

छोटी और स्लिम ग्रिल

छोटी और स्लिम ग्रिल

जो बदलाव इस कार में नज़र आ रहे हैं उनमें से कार की छोटी और स्लिम ग्रिल एक प्रमुख बदलाव है।

सुजुकी बैज की पोजिशनिंग में बदलाव

सुजुकी बैज की पोजिशनिंग में बदलाव

वहीं इस नई कार में सुजुकी बैज को फ्रंट बंपर पर ग्रिल और एयर इनटेकर के बीच प्लेस किया गया है। वहीं ग्रिल में फॉग लैम्प्स के लिए भी जगह छोड़ी गई है।

हेडलैम्‍प्‍स में भी बदलाव

हेडलैम्‍प्‍स में भी बदलाव

साथ ही इस कार की हेडलैम्प्स में बदलाव करते हुए इसके टर्न इंडीकेटर्स में पीले लेंस लगाए गए हैं। टर्न इंडीकेटर्स को क्रोम एलीमेंट्स से घेरा गया है ताकि उनहें हेडलम्प्स से अलग दिखाया जा सके।

इंजन में बदलाव नहीं

इंजन में बदलाव नहीं

इस नई अल्टो 800 में पहले वाली अल्टो कार की तरह 796सीसी 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन आने की उम्मीद है। यह भी 47 बीएचपी की ताकत से 69 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

CNG वर्जन भी आने की उम्‍मीद

CNG वर्जन भी आने की उम्‍मीद

यह स्पीड 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा और त​करीबन 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकता है। इस कार का सीएनजी वर्जन भी लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है।

PICS : अल्टो 800 के अपडेटेड फेसलिफ्ट वर्जन की तस्वीरें हुईं लीक, जल्द आएगी भारतीय बाज़ार में

तो कैसी लगी आपको यह कार, बताइए हमें हमारे फेसबुक पेज पर।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग अार्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग अार्टिकल यहां पढ़ें -

Hindi
English summary
Spied: New Maruti-Suzuki Alto 800. The facelifted Maruti Suzuki Alto 800 has been spied completely undisguised ahead of its expected launch later this month. The spied Alto 800 hatchback showcases very minor changes with regards to its design. All the changes that have happened are up front.
Story first published: Monday, May 9, 2016, 14:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X