मैक्लारेन 570जीटी जेनेवा मोटर शो में दिखाएगी जलवा, जानिए इसके फीचर्स

By Praveen

दिल्‍ली। स्पोर्ट्स कार बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी मैक्लारेन जेनेवा मोटर शो-2016 के लिए तैयार है। यहां कंपनी हाल ही में लॉन्च हुई 570जीटी को उतारेगी। मैक्लारेन स्पोर्ट्स कारों की रेंज में यह तीसरी टू-सीटर स्पोर्ट्स कार है। इससे पहले 570एस कूपे और 540सी कूपे मौजूद थीं।

Mclaren 570 GT

आकर्षक है डिजायन

मैक्लारेन की 570जीटी का डिजायन ऐसा है कि कोई भी स्पोर्ट्स कार फैन इसे मिस नहीं करना चाहेगा। इसमें स्टैंडर्ड ग्लास पैनारोमिक रूफ दी गई है। जिसमें से इसके शानदार केबिन की झलक मिलती है। इस तेज़ रफ्तार कार का केबिन काफी लग्जरी बनाया गया है।

570जीटी में भी लेटेस्ट तकनीक वाले पी-जीरो टायर लगाए गए हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये टायर चलने के दौरान पैदा होने वाली आवाज को फिल्टर कर देते हैं ताकि कार के केबिन कम से कम आवाज जाए।

इंजन

इस स्पोर्ट्स कार में 3799सीसी का वी8 ट्विन टर्बो इंजन लगा है जो 562बीएचपी पावर के साथ 600एनएम टॉर्क जनरेट करता है। कार की टॉप स्पीड 328 किमी प्रति घंटे की है। 0 से100 की स्पीड तक पहुंचने में यह केवल 3.4 सेकंड का समय लेती है।

ट्रांसमिशन

इसमें 7-स्पीड एसएसजी ट्रांसमिशन लगा है। मैक्लारेन 570जीटी की कीमत ब्रिटेन में 154,000 पाउंड (करीब 1.48 करोड़ रूपए) है। इस कार की डिलीवरी इस साल के अंत तक होने की उम्मीद है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

  • ये है भारत की पहली मेक इन इंडिया कार, मार्च में आएगी बाजार में
  • अब कार में जान जाने का नहीं है कोई खतरा, जानिए क्‍यों
Most Read Articles

Hindi
English summary
Mclaren 570 GT will be in front at Geneva Motor Show 2016 with special price and features.
Story first published: Friday, February 26, 2016, 20:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X