जुलाई के बाद घट जाएगा मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा का वेटिंग पीरियड, ग्राहकों का अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स

मारूति सुज़ुकी की पहली कम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा को लॉन्चिंग के बाद से ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। यही वजह है कि इसके कुछ वेरिएंट के लिए ग्राहकों को छह महीने तक का इंतज़ार करना पड़ रहा है। इतने लंबे वेटिंग टाइम को नीचे लाने के लिए मारूति सुज़ुकी जुलाई से इसका प्रोडक्शन बढ़ाने जा रही है। कंपनी की योजना हर महीने 10 हजार ब्रेज़ा बनाने की है। ब्रेज़ा की खातिर स्विफ्ट हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान स्विफ्ट डिज़ायर का प्रोडक्शन घटाया जाएगा। CAR OVERVIEW : जानिए एंट्री लेवल हैचबैक डैटसन रेड-गो के सभी वैरिएंट के बारे में

http://goo.gl/oWuR6E

बिक्री के मामले में हुंडई क्रेटा और फोर्ड ईकोस्पोर्ट को उनके पायदान से नीचे खिसका देने वाली विटारा ब्रेज़ा, 40 हजार से ज्यादा बुकिंग हासिल कर चुकी है। ऐसे में बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी के लिए इसका प्रोडक्शन बढ़ाना बेहद जरूरी हो गया था। पिछले ही महीने मारूति सुज़ुकी ने प्रीमियम हैचबैक बलेनो का प्रोडक्शन बढ़ाने का फैसला किया था। बलेनो के लिए भी कई जगह छह से आठ महीने तक की वेटिंग चल रही है। मारूति ने पहले सालाना 80 हजार ब्रेज़ा बनाने का लक्ष्य रखा था, जिसे बढ़ा कर अब एक लाख यूनिट कर दिया गया है।

मारूति सुज़ुकी की पहली कम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा को लॉन्चिंग के बाद से ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

इसकी कीमत 6.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) से शुरू होती है और 9.68 लाख रूपए तक जाती है। विटारा ब्रेज़ा को केवल 1.3 डीडीआईएस-200 मल्टीजेट डीज़ल इंजन के साथ उतारा गया है। यह इंजन 90 पीएस की ताकत के साथ 200 एनएम का टॉर्क देता है। फिलहाल इसमें 5-स्पीड गियर ट्रांसमिशन दिया गया है। इसका माइलेज 24.3 किमी प्रति लीटर बताया जा रहा है जो इस सेगमेंट में सबसे बेहतर है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहांं पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
English summary
One of the latest launches to have received an overwhelming response in the country is the Maruti Suzuki Vitara Brezza. The compact SUV was revealed during the 2016 Auto Expo and soon became a crowd favourite.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X