मारूति सुजुकी स्विफ्ट का नया मॉडल 29 सितम्बर को पेरिस मोटर शो में करेगा डेब्यू

मारूति सुजुकी का अपकमिंग मॉडल पेरिस मोटर शो में 29 सितम्बर को डेब्यू करेगा। इसे लॉन्च से पहले एक बार फिर से स्पाय किया गया है।

स्विफ्ट कार का नया वर्जन जल्द होने वाला है लॉन्च

यह जानकारी सुजुकी ने मोटर शो के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस बार स्विफ्ट को पिछली बार के मुकाबले कम ढका गया था और इसे साफ देखा जा सकता है।

डीलर मीटिंग के दौरान लीक हुए एक ब्रोशर में इसकी तस्वीर दिखी थी। यह कार डेड रिंगर की तरह दिखती है। Motor 1 की मानें तो नई स्विफ्ट मौजूदा वर्जन के मुकाबले छोटी और चौड़ी होगी।

नई स्विफ्ट को मारूति बलेनो के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होने की उम्मीद जताई जा रही है। इंजन की बात करें तो नई स्विफ्ट में मौजूदा मॉडल वाला ही इंजन लगा होगा।

हालांकि, इसका आउटपुट पहले से बेहतर होने के आसार हैं। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीजल इंजन लगा हो सकता है। साथ ही नई स्विफ्ट में 1.0 लीटर वाला बलेनो आरएस का बूस्टरजेट इंजन लगाया जा सकता है।

Spy Pics Source - Motor1.com

Most Read Articles

Hindi
Read more on #maruti suzuki
English summary
The upcoming Maruti Suzuki Swift has been spied testing again ahead of its debut at the Paris Motor Show on September 29, when Suzuki addresses a press conference at the Motor Show.
Story first published: Wednesday, July 27, 2016, 18:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X