मारुति सुजुकी ने बलेनो की 75,419 और स्विफ्ट डिजायर की 1,961 कारें मंगाई वापस, जानिए वजह

मारुति सुजुकी ने प्रीमियम हैचबैक बलेनो की 75,419 यूनिट और कॉम्पैक्ट सेडान स्विफ्ट डिज़ायर की 1,961 यूनिट को वापस बुलाने (रिकॉल) की घोषणा की है। इन कारों के एयरबैग कंट्रोलर और फ्यूल फिल्टर में खराबी का पता चला है।

मारुति सुजुकी

कंपनी के मुताबिक, मारुति सुजुकी बलेनो की 75,419 यूनिट के एयरबैग कंट्रोलर खराब हैं। जबकि डीज़ल इंजन वाली स्विफ्ट डिजायर के एजीएस (ऑटो-गियर शिफ्ट) वेरिएंट में फ्यूल फिल्टर में खराबी पाई गई है। इन सभी कारों को 31 मई से कंपनी की किसी डीलरशिप पर जाकर फ्री में दुरुस्‍त कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - Test Ride Review : किलर लुक्‍स, शानदार माइलेज और चलाने में अासान है यह स्‍कूटर बाइक होंडा नवी

जिन मारुति सुजुकी बलेनो को रिकॉल किया गया है उनमें पेट्रोल और डीज़ल दोनों ही वेरिएंट शामिल हैं। यह कारें तीन अगस्त 2015 से 17 मई 2016 के बीच बनी हैं। 75,419 बलेनो कारों में से 15,995 यूनिट डीज़ल वेरिएंट की हैं जो 3 अगस्त, 2015 से लेकर 22 मार्च, 2016 के बीच बनी हैं। इन 15,995 कारों में स्विफ्ट डिजायर की तरह फ्यूल फिल्टर में खराबी पाई गई है। वापस मंगाई गई बलेनो के 75,419 यूनिट में वो 17,231 कारें भी शामिल हैं जिन्हें एक्सपोर्ट के लिए तैयार किया गया था।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रें‍डिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Hindi
English summary
Maruti Suzuki is recalling 77,380 hatchbacks and sedans to fix issues with airbags and faulty fuel filters. Out of the 77,380 cars recalled, 75,419 units are petrol and diesel variants of Maruti's premium hatchback Baleno while the remaining 1,961 units are of the Swift Dzire compact hatchback fitted with the AMT gearbox (Auto Gear Shift).
Story first published: Friday, May 27, 2016, 16:21 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X