मारुति सुजुकी बलेनो का ज़ीटा वैरिएंट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस, जानिए कुछ अन्‍य खूबियां

By Praveen

मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो के ज़ीका वेरिएंट को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली मारुति सुजकी बलेनो के ज़ीका वेरिएंट की कीमत 7.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस कार को अकटूबर 2015 में लॉन्च किया गया था। अभी तक सिर्फ बलेनो के डेल्टा पेट्रोल ट्रिम में ऑटोमेटिक वेरिएंट की सुविधा उपलब्ध थी।

ये फीचर्स भी शामिल किए गए हैं

ये फीचर्स भी शामिल किए गए हैं

मारुति सुजुकी बलेनो ज़ीटा ऑटोमेटिक में प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटो हेडलैंप (फॉलो-मी होम फंक्शन के साथ), रेन सेंसिंग वाइपर, क्रोम डोर हैंडल और एलॉय व्हील जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

कुछ अन्‍य स्‍पेशल फीचर्स

कुछ अन्‍य स्‍पेशल फीचर्स

कार की केबिन में इल्युमिनेटेड ग्लव बॉक्स, कार्गो स्पेस, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम (IRVM), लेदर लगा स्टीयरिंग व्हील, MID यूनिट, फूट वेल इल्युमिनेशन, पुश स्टार्ट बटन, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फ्रंट सीट आर्म रेस्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

स्‍टैंडर्ड किट

स्‍टैंडर्ड किट

इसके अलावा स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले को बलेनो ज़ीटा ऑटोमेटिक के स्टैंडर्ड किट में रखा गया है।

काफी डिमांड में है कार

काफी डिमांड में है कार

कार की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने मारुति सुजुकी बलेनो के परफॉरमेंस वर्जन को भी बाज़ार में उतारने का फैसला किया है। इस वर्जन को मारुति सुजुकी बलेनो आरएस नाम दिया गया है। इस कार में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगाया गया है।

1 लाख से ज्‍यादा बुकिंग

1 लाख से ज्‍यादा बुकिंग

मारुति सुजुकी बलेनो को कंपनी के प्रीमियम नेक्सा शोरूम के ज़रिए बेचा जा रहा है। अब तक इस कार को 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।

डेल्‍टा वैरिएंट भी अवेलेबल

डेल्‍टा वैरिएंट भी अवेलेबल

कार का डेल्टा ऑटोमेटिक वेरिएंट भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा जिसकी कीमत 6.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

100 देशों में हो रही एक्‍सपोर्ट

100 देशों में हो रही एक्‍सपोर्ट

कार को यूरोप और जापान के मार्केट में भी एक्स्पोर्ट किया जा रहा है। फिलहाल, मारुति सुजुकी बलेनो को विश्व के 100 देशों में एक्स्पोर्ट किया जा रहा है।

दूरी होगी कंफर्ट की शिकायत

दूरी होगी कंफर्ट की शिकायत

कोई भी ग्राहक ऑटोमेटिक कार खरीदने पर कंफर्ट और फीचर में समझौता नहीं करना चाहता। उम्मीद है इस वेरिएंट के आने के बाद बलेनो के ग्राहकों की ये शिकायत जरूर दूर होगी।

कई कमियों को किया गया दूर

कई कमियों को किया गया दूर

ग्राहक मिड-लेवल डेल्टा ट्रिम में कई फीचर्स को मिस कर रहे थे। उन सारी कमियों को ज़ीटा ऑटोमेटिक में दूर किया गया है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Baleno Zeta Automatic Launched; Priced at 7.47 Lakh. Maruti Suzuki has made an interesting development to its Baleno premium hatchback with the range-topping Zeta variant now equipped with an automatic transmission (AT). The Baleno Zeta automatic is priced at 7.47 lakh (ex-showroom, Delhi). Since its launch in October last year, the automatic transmission on the Baleno was offered only on the mid-level Delta petrol trim and missed on several premium features available on the top-end version.
Story first published: Friday, April 8, 2016, 19:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X