PROUD : भारत में बनी मारूति सुुजुकी बलेनो यूके में 1 जून को होगी लॉन्च, SHVS सिस्‍टम से होगी लैस

मारूति सुजुकी ने देश को गौरवान्वित होने का एक और मौका दिया है। जी हां, कंपनी की मशहूर कार बलेनो को यूके में आगामी 1 जून को लॉन्च करेगी। यह यूके की आॅटोमोबाइल मार्केट में फॉर्मल रूप से जल्द ही दस्तक देगी। आपको बता दें कि यह मेक इन इंडिया कार है यानी इसे भारत में निर्मित किया गया है। ज्‍यादा जानकारी नीचे स्‍लाइडशो में।

भारत में बनी Maruti Suzuki Baleno यूके में 1 जून को होगी लॉन्च, SHVS सिस्‍टम से होगी लैस

यूके कस्टमर्स के लिए मारू​​ति सुजुकी बलेनो कई अलग स्पेक्स के साथ अवेलेबल होगी। यह हैचबैक वहां दो वैरिएंट - एसजेडटी और एसजेड5 में उपलब्ध होगी। यूके कस्टमर्स को इस कार में बूस्टर जेट इंजन लगा मिलेगा जो ​मारूति बलेनो को ताकत देगा।

भारत में बनी Maruti Suzuki Baleno यूके में 1 जून को होगी लॉन्च, SHVS सिस्‍टम से होगी लैस

इसका turbocharged पेट्रोल इंजन इसे 109bhp की ताकत और 170Nm का टॉर्क देगा। बलेनो वहां 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड आॅटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ अवेलेबल होगी।

भारत में बनी Maruti Suzuki Baleno यूके में 1 जून को होगी लॉन्च, SHVS सिस्‍टम से होगी लैस

Maruti Suzuki Baleno यूके में 1.2-litre Dualjet petrol engine के साथ भी मिलेगी। यह कार SHVS (Smart Hybrid Vehicle System) से लैस है जो कि इसे 24.99kmpl को शानदार माइलेज देने में मदद करता है।

भारत में बनी Maruti Suzuki Baleno यूके में 1 जून को होगी लॉन्च, SHVS सिस्‍टम से होगी लैस

एसएचवीएस एक micro-hybrid system है जिसमें लीथियम बैट्री का इस्तेमाल करते हुए इसे हैचबैक कार को आॅपरेट किया जाएगा। यह काम पेट्रोल आसानी से नहीं कर सकता है। इस तरह से देखा जाए तो बलेनो माइलेज के मामले में भी एक बेहतरनी कार हो सकती है।

भारत में बनी Maruti Suzuki Baleno यूके में 1 जून को होगी लॉन्च, SHVS सिस्‍टम से होगी लैस

भारत के नजरिए से देखें तो मारूति सुजुकी केवज मारूति सियाज़ और अर्टिगा में ही एसएचवीएस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है।

भारत में बनी Maruti Suzuki Baleno यूके में 1 जून को होगी लॉन्च, SHVS सिस्‍टम से होगी लैस

इसके अलावा सुजुकी बलेनो में एचआईडी हेडलैम्प्स, 16 इंच के अलॉय व्हील, रियर प्राइवेसी ग्लास, सैटेलाइट नैविगेशन, एलईडी रियर लाइटें, अडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और एक 4.2 इंच का सेंट्रल कलर डिस्प्ले आदि फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें रडार ब्रेक कंट्रोल भी दिया गया है।

भारत में बनी Maruti Suzuki Baleno यूके में 1 जून को होगी लॉन्च, SHVS सिस्‍टम से होगी लैस

यूके में सुजुकी बलेनो 12 हजार 999 यूरो से लेकर 15 हजार 349 यूरो यानी 12.8 लाख से 15.11 लाख रुपये तक की कीमत में लॉन्च हो सकती है।

भारत में बनी Maruti Suzuki Baleno यूके में 1 जून को होगी लॉन्च, SHVS सिस्‍टम से होगी लैस

यूरोपियन बाजार में फॉक्सवेगन पोलो और फोर्ड फिएस्टा आदि कारें बलेनो की मुख्य कॉम्पटीटर साबित हो सकती हैं।

भारत में बनी Maruti Suzuki Baleno यूके में 1 जून को होगी लॉन्च, SHVS सिस्‍टम से होगी लैस

कैसी लगती है आपको मारूति की यह कार, आप हमें अपना रिव्‍यू हमारे फेसबुक पेज पर भी दे सकते हैं।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आ‍र्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आ‍र्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti's make in India Car Maruti Suzuki Baleno is going to launch in UK automobile market on 1 june 2016. Have a look on tthe price, features and specs of this popular car.
Story first published: Friday, May 20, 2016, 16:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X